लॉकडाउन 2.0 का सुदूर अंचल के ग्रामीण कर रहे पालन, सब कुछ किया लॉकडाउन

0

राहुल राठौड़ जामली

संपूर्ण देश में लॉकडाउन 2.0 का आज तीसरा दिन है. कोरोना से युद्ध करने में पूरा हिंदुस्तान लगा है. क्या शहर क्या कस्बे व क्या गांव. हर जगह इस अदृश्य दानव का खौफ बढ़ता जा रहा है. कोरोना से लड़ने में सोशल डिस्टेंसिंग एक कारगार उपाय के रूप में दुनिया के सामने आया है यानी सामाजिक दूरी. इस दूरी को मेंटेन करने के लिए ही पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन के बाद लॉकडाउन 2.0 बुधवार से लागू कर दिया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग पर पूरा जोर दिया जा रहा है कि इसका पालन किया जाए. राशन फल सब्जी दूध दवा आदि जरूरत की दुकानों पर इसका खास ध्यान रखने की हिदायत दी जा रही है.

गांव में रख रहे ख़्याल हो रही पहल

लॉकडाउन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर किसी के लिए अनिवार्य बताया जा रहा है. दूसरी तरफ शहरी ग्रामीण व कस्बाई इलाकों से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जिसमें लोग अपनी जरूरतों की चीजों को लेने के दौरान इसका पालन नहीं कर रहे जो खतरनाक है ऐसा ही एक वाक्या ग्राम जामली में गत दिनों कुछ दुकानों पर देखने में आया। जिस को देखते हुये ग्राम के सभी किराना और अनाज व्यपारियो ने सामूहिक रूप से फैसला लिया कि 20 अप्रेल तक गांव की सभी दुकानें सम्पूर्ण रूप से बंद रहेगी। सभी व्यपारियों ने गांव वालों से भी अपील की है कि वो घर पर ही रहे और गांव के व्यपारियों द्वारा लिये गये इस फैसले में सहयोग करे और लागडाउन का पालन करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.