लायंस क्रिकेट क्लब टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट पर मॉर्निंग क्रिकेट क्लब पेटलावद का कब्जा

0

रायपुरिया से पन्नालाल पाटीदार कि रिपोर्ट
खिलाडिय़ों को खेल को सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत तो एक सिक्के के दो पहलू हैं। इसलिए हार से निराश न होकर जीत के लिए मेहनत व लगन के साथ खेले। वहीं हार से व्यक्ति को कभी भी घबराना नहीं चाहिए व जीत का कभी घमंड न करें। यदि आज हार हुई है तो कल जीत भी अवश्य होगी। खेलों में भाग लेने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है, वहीं आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। यह बाते पूर्व प्रमुख अभियंता पीएचई भोपाल व वरिष्ठ समाजसेवी जीएस डामोर ने लायंस क्रिकेट क्लब रायपुरिया के तत्वाधान में प्रथम नाईट क्रिकेट ट्रॉफी के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। आपने आगे कहा आज के दौर में क्रिकेट खेल के प्रति गांवों में भी रूचि बढ़ रही है। ग्रामीणों द्वारा अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के प्रति रूचि पैदा करनी चाहिए। आज के युग में खेल भी शिक्षा का अभिन्न अंग बन रहा है। जीवन के लिए गति आवश्यक है और यह खेलों के माध्यम से आती है। अनुशासन एवं खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। सरपंच सुख्राम मैड़ा ने कहा लायंस क्रिकेट क्लब रायपुरिया ने स्थानीय खिलाडिय़ों को नया लक्ष्य एवं प्रेरणा प्रदान कर रहे है। जीवन में अनेक प्रतियोगिताओं में उपलब्धि और पुरस्कार भी मिलते है। परंतु खेल हार और जीत के समभाव को सिखाता है। मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार ने कहा लायंस क्रिकेट क्लब के निरंतर प्रयास से खेल मैदान में रौनक बड़ी है। इससे खेलो के प्रति वातावरण निर्मित हो रहा है। अतिथियों ने जीतने वाले टीम को बधाई दी तथा हारने वाली टीम के खिलाडिय़ों से हार से निराश होकर और अधिक मेहनत करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को स्मृति चिंह भेंट कर पुरस्कृत किया। इस मौके पर युवा नेता महेन्द्रप्रतापसिंह, जीवन पाटीदार, विजय चौधरी, महावीर जैन ने भी संबोधित किया। 

आखरी दिन यह हुए मैच:

इस टूर्नामेंट का आखरी सुपर 8 मुकाबला सुपर सरदारपुर और मेघनगर शिवाजी क्लब के बीच खेला गया। जिसमें मेघनगर शिवाजी क्लब ने टास जीतकर पहले बालिंग का फैसला लिया। पहले बेटिंग करने उतरी सुपर सरदारपुर ने 9 ओवर में तीन विकेट खोकर 105 रन बनाए और मेघनगर को 106 रनो का विशाल लक्ष्य दिया। इस मैच में सुपर सरदारपुर के पप्पू ने टूर्नामेंट का दूसरा और अपना पहला अर्धशतक जमाया। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी शिवाजी क्लब 9 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 68 रन ही बना सकी। 

दूसरा सेमीफायनल मुकाबला कांटे की टक्कर की तरह हुआ:

इस टूर्नामेंट की अंतिम रात जब खेल मैदान में चल रही ओपन टेनिस नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरे सेमीफायनल मुकाबले की शुरूआत हुई तो हर कोई दर्शक उत्साह और उल्लास से झूम उठा, कुछ दर्शको को जरूर निराश होना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ कि पहली बार एक छोटी टीम ने जगह-जगह कई टूर्नामेंट अपने नाम करने वाली टीम को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त दे दी।टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफायनल मुकाबला कांटे की टक्कर की तरह हुआ। यह मुकाबला मार्निंग क्रिकेट क्लब पेटलावद और मेघनगर बादशाह क्लब के बीच खेला जा रहा था। यह मुकाबला 8-8 ओवर का था। जिसमें टास जीतकर पेटलावद ने मेघनगर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेघनगर की टीम में झाबुआ जिले के स्टार बल्लेबाज शाहीद, वसीम, गोलू, नबील आदि खेल रहे थे। जिससे सभी दर्शको को लग रहा था कि यह सेमीफायनल मुकाबला मेघनगर आसानी से जीत जाएगी, लेकिन वह कहते है ना कि क्रिकेट अनिश्चितताओ का खेल है। मैच की आखरी गेंद जब तक मैदान में नही डल जाती तब तक विजेता टीम की घोषणा नही हो सकती। इसी तर्ज पर पहले बेटिंग करते हुए मेघनगर की टीम ने 8 ओवर में पेटलावद को 117 रनो का विशाल लक्ष्य दे दिया, लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने उतरी पेटलावद की एक छोटी टीम  मार्निंग क्रिकेट क्लब ने यह साबित कर दिखाया कि वह भी किसी से कम नही है और अपनी सशक्त और आक्रमक बल्लेबाजी के दम पर 1 ओवर शेष बचाकर इस विशाल लक्ष्य को पेटलावद ने आसानी से छू लिया और फायनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पेटलावद को जीत दिलाने में हरिश चौधरी, कोमल चोयल, मनोज परमार, अली, वसीम सहित पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा। 

रायपुरिया और पेटलावद के बीच हुआ फायनल मुकाबला:

टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला रायपुरिया और पेटलावद के बीच खेला गया। जिसमें पेटलावद ने एक बार फिर पहले तो अपनी सशक्त बल्लेबाजी के दम पर रायपुरिया को 116 रनो का विशाल लक्ष्य दिया और उसके बाद रही कही कसर टीम के गेंदबाजो ने पूरी कर दी। रायपुरिया को 7 ओवर में ही आलआउट कर फायनल ट्राफी पर कब्जा जमाया। 

जीएस डामोर के विशेष सहयोग से हो रहा है यह टूर्नामेंट:

आपको बता दे कि यह पूरा टूर्नामेंट समाजसेवी व पूर्व प्रमुख अभियंता पीएचई भोपाल जीएस डामोर के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया। टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार भी समाजसेवी श्री डामोर की ओर से 31 हजार 111 रूपए की ईनामी राशि विजेता टीम मॉर्निंग क्रिकेट क्लब पेटलावद को अतिथियो ने ट्राफी के साथ भेंट की। वहीं द्वितीय पुरस्कार सरपंच सुखराम मैड़ा की ओर से 15 हजार 551 रूपए व ट्राफी रायपुरिया क्रिकेट टीम को दी गई। उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति के बाद ग्रामीण युवाओ को एक प्लेटफार्म देने के लिए पहले झकनावदा फिर पेटलावद में एक बड़ा आयोजन अपने विशेष सहयोग से कराया था और उसके बाद रायपुरिया में भी ऐसा ही अनोखा आयोजन करवाया। जिसकी पूरे क्षेत्र में भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है।

इन पुरस्कारो से भी नवाजे गए खिलाड़ी:

टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज 2100 विजय ट्रेडर्स रायपुरिया, मैन ऑफ द सीरीज 1100 रुपए मंसूरी ब्रदर्स,बेस्ट ऑफ बेस्ट मैन 1100 तिलक अर्थ मूवर्स, बेस्ट सिक्सर 11 सो रुपए श्रीराम मेडिकल रायपुरिया, बेस्ट बॉलर टूर्नामेंट 1100 रुपए शिवांगी ग्राफिक्स रायपुरिया,  बेस्ट कैच टूर्नामेंट 1100 रुपए अहर्म क्लॉथ स्टोर की ओर से खिलाडिय़ो को नवाजा गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में जल सहयोग शिवम मेडिकल एवं जनरल स्टोर की ओर से किया गया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.