लक्की ड्रा कर की जिलेभर के लोगों से धोखाखड़ी

May

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
ग्राम सारंगी में लक्की ड्रा के चलते हजारों व्यक्तियों से की गई धोखाधड़ी में पुलिस ने गुरुवार को एक और एजेंट को पकडा है। एजेंट मोहनपुरा का लोकेंद्र वैरागी है, जो की स्कूल में पढ़ाता है। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में सारंगी के युवक अंतिम बसेर द्वारा एक लक्की ड्रा निकाला गया था, जिसमें 8 हजार सदस्य बनाए गए थे जिन्हें प्रतिमाह 1 हजार रुपए देने थे तथा दस माह तक यह राशि ली जाना थी जिसमें प्रति एक हिस्सेदार को एक-एक एलडी निश्चित उपहार और विजेताओं को कार, सोने की चेन सहित अन्य बड़े इनाम दिए जाने थे किंतु इसी बीच बेंगनबर्डी के उपभोक्ता आत्माराम बुवारिया ने इस संबंध में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच माह पूर्व अंतिम बसेर और राहुल प्रजापत को पकड़ा था। वही अब पुलिस ने एजेंट लोकेंद्र वैरागी को भी पकडा गया। इस मामले को एएसआई गुलाबसिंह वर्मा देख रहे है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 15 से अधिक लोगों को ओर पकड़ा जाएगा।