रोड निर्माण पूर्ण भी नहीं हुआ और पुलिया के नीचे रखे पाइपों में आ गई बड़ी बड़ी दरार

0

भूपेंद्र सिंह नायक पिटोल

जनता के रुपयों के टैक्स से बनाए जाने वाला तीन करोड़ 65 लाख की लागत का 2 किलोमीटर 62 पॉइंट का रोड अभी पूर्ण रुप से बना ही नहीं और रोड के अंतर्गत बनाए गए ना लो कि नीचे रखे पाइप में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई। इससे प्रतीत होता है कि जिम्मेदार विभाग और ठेकेदार के बीच में कितना अच्छा तालमेल है ठेकेदार इस रोड पर छोटी भी टोल में बने नाले के ऊपर केवल मिट्टी डालकर डामरीकरण कर रहा था परंतु रोड रोड के समीप रहने वाले ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा किए जा जा रहे कार्य को रुकवा कर नाले की ऊपर कठोर भराव कर बनाने के लिए कहा ।परंतु ठेकेदार द्वारा अपने हिसाब से कार्य किया जा रहा है। अभी छोटी पिटोल के नाले के ऊपर मिट्टी मिट्टी मिक्स का भराव कर रहा था जिसका ग्रामीणों ने विरोध कर रहे हैं परंतु ठेकेदार द्वारा यह कहा जाता है कि जिसे जिसे जहां भी शिकायत करना है करो मैं तो ऐसे ही काम करूंगा। इस रोड निर्माण में तीन नाले बने हुए हैं जिसमें खेल मैदान के पास बने नाले के पाइपों में अभी से ही बड़ी-बड़ी दरारें बन गई है, जिसके कारण कभी कोई भारी वाहन गुजरा तो नाला छतिग्रस्त हो सकता है।वहीं नाले के नीचे सीमेंट का पक्का स्ट्रक्चर बनाना था। वह भी नहीं बनाया केवल पाइप रख दिए ऐसे दो नालों में किया गया जबकि एक नाला पीर बाबा की दरगाह के पास में उसमें उसने पक्का स्ट्रक्चर बनाया परंतु अभी से ही इन पाइपों में टूट रहे हैं तो रोड निर्माण की उम्र कितनी होगी यह भी एक प्रश्न है और भाजपा सरकार में यह रोड सीमेंट का मंजूर हुआ था परंतु कांग्रेस सरकार में डामर का हो गया।


जन आंदोलन की दी चेतावनी

वर्तमान की भाजपा सरकार के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल भाजपा शासनकाल में यह रोड सीमेंट का मंजूर करवाया था परंतु पिट्रोल के दौरे पर थे तब पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने रोड निर्माण को मौके पर आकर उसकी गुणवत्ता के बारे में विभाग के अधिकारियों से जानना चाहा और ठेकेदार से भी संबंध में बात करने की कोशिश की तब ठेकेदार ने भी पूर्व विधायक को कहा कि आप विभाग के अधिकारियों से बात करें मैं आपसे कोई बात नहीं करूंगा। इससे प्रतीत होता है कि अगर ठेकेदार जनप्रतिनिधियों से सीधे तरीके से बात नहीं करता और आम जनता से क्या कर बात करता होगा। इस पर और पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि विभाग द्वारा इसे गुणवत्ता पूर्वक नहीं बनवाया गया तो हम इसके लिए जन आंदोलन करेंगे वही आज इस रोड का निरीक्षण करने आए झाबुआ से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने छोटी पिटोल के नाले पर आकर देखा परंतु वह गाड़ी से उतरे नहीं और ठेकेदार को काम करने की हरी झंडी देकर चले गए। इस और जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए गुणवत्ता वाला रोड बनाएं एवं ना ले फिर से बनाएं नहीं तो उसका भुगतान नहीं करना चाहिए यह मांग पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.