भूपेंद्र सिंह नायक@पिटोल
[बैतूल अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर बावड़ी फाटा और पांच का नाका पर बने टू लेन रोड पर 16 तारीख को सुबह 7 बजे एक रेत से भरा ट्रक डीजल टैंक फटने की वजह से आग में जलकर खाक हो गया था जिसके कारण घंटो जाम लगा था परंतु घटना के बाद ट्रक मालिक द्वारा उस ट्रक में भरी रेत दूसरी ट्रक में खाली कर ले गया परंतु वह जला हुआ ट्रक अभी भी उसी स्थान पर खड़ा है जिसके कारण हाईवे पर भारी गाड़ियों के आवागमन में व्यवधान हो रहा है। क्योंकि वह जला हुआ ट्रक रोड पर होने की वजह से कई बार गाड़ियों आमने सामने जाती है जिससे किसी भी बड़ी दुर्घटना का होने की संभावना है ।क्योंकि वहां ट्रक की वजह से रोजाना विवाद हो रहे हैं।अगर पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रक नहीं हटाया तो और भी जानलेवा दुर्घटना होने की संभावना है।
)
)