रोटरी क्लब झाबुआ को मिला पहली बार सम्मान, रोटरी डिस्ट्रीक्ट कांफ्रेंस में श्री बैरागी प्रथम

0

झाबुआ, एजेंसीः रोटरी क्लब झाबुआ के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी ने जयपुर में आयोजित रोटरी डिस्ट्रीक्ट की कांफ्रेंस में अपनी एकल प्रस्तुति देकर पूरी कांफ्रेंस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिस्ट्रीक्ट कांफ्रेंस में श्री बैरागी को शील्ड एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं पर उनके झाबुआ आगमन पर आपको अभूतपूर्व एवं सम्मानपूर्वक पुरस्कार पाने पर रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा श्री बैरागी को सम्मानित किया गया।

सर्वप्रथम रोटरी क्लब अध्यक्ष रो. प्रमोद भंडारी, पूर्व अध्यक्ष रो. मगनलाल गादिया, रो. प्रदीप रूनवाल, रो. विजय पांडे, रो. मनीष व्यास, उपाध्यक्ष रो. धर्मेन्द्रसिंह तोमर, रोटरेक्ट क्लब सभापति रो. नीरजसिंह राठौर तथा आगामी सचिव रो. संजय व्यास ने पुष्पहार पहनाकर रोटरी क्लब झाबुआ की प्रथम उपलब्धि पर श्री बैरागी का स्वागत किया।

Rotary Club Jhabua

80 क्लबों के कलाकारों में किया प्रथम स्थान प्राप्त:

कार्यक्रम का संचालन करते हुए पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष रो. यशवंत भंडारी ने कहा कि हमारे क्लब के लिए आज गौरव की बात है कि जयेन्द्र बैरागी जैसे समर्पित रोटेरियन एवं लोक कलाकार ने अपनी झाबुआ जिले की संस्कृति भगोरिया नृत्य की अद्भुत प्रस्तुति देकर गुजरात, मप्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य के 80 क्लबों के कलाकारों के बीच प्रथम स्थान किया है।

रोटरी क्लब झाबुआ है बधाई का पात्र:

अपने सम्मान का उत्तर देते हुए श्री बैरागी ने कहा कि रोटरी डिस्ट्रीक्ट कांफ्रेंस के सभी प्रतिनिधियों को झाबुआ जिले की लोक संस्कृति एवं यहां का समधुर भोज दाल-पानिये बहुत ही पसंद है। मैंने अपनी पूरी क्षमता एवं प्रतिभा के साथ एकल नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा काफी सराहा गया और मुझे प्रथम स्थान देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान मेरा ही नहीं रोटरी क्लब झाबुआ का भी सम्मान है।

रो. प्रदीप रूनवाल एवं रो. मगनलाल गादिया ने भी श्री बैरागी की इस उपलब्धि पर बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी। रोटरी क्लब अध्यक्ष रो. प्रमोद भंडारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री बैरागी अद्भुत एवं विलक्षण प्रतिभा के धनी हैै तथा यह रोटरी क्लब झाबुआ की धरोहर है, आज इनका सम्मान कर हमे भी गौरव का अनुभव हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.