रैली के साथ हुआ यातायात सप्ताह का शुभारंभ

0

रैली के साथ हुआ यातायात सप्ताह का शुभारंभ


सात दिनों तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः शहर में 26वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को रैली के साथ हुआ। रैली का आयोजन यातायात पुलिस द्वारा किया गया। रैली राजवाड़ा चौक से आरंभ हुई। जिसे हरी झंडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश द्वारा दिखाई गई। राजवाड़ा चौक से रैली दोपहर लगभग 11 बजे निकाली गई जिसमें रैली में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हुए।

रैली में यातायात नियमों की विभिन्न पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से जानकारी दी गई एवं यातायात नियमों के पालन संबंधी नारे भी लगाए गए। यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए दिलीप क्लब तक पहुंची। जहां इसका समापन हुआ। यातायात सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सप्ताह का समापन 12 जनवरी को होगा।

ये होंगे कार्यक्रम:

यातायात सप्ताह के दौरान 6 जनवरी को शहर के प्रमुख तिराहों-चौराहों पर वाहनों में रिफलेक्टर लगाने का कार्य यातायात एवं समस्त स्टाॅफ द्वारा किया जाएगा। इस दौरान दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया एवं इसके अधिक क्षमता वाले वाहनों में रिफलेक्टर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार 7 जनवरी को वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर विजय स्तंभ तिराहे पर लगेगा। जिसमें समस्त वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण करने के साथ ही उन्हें यातायात नियमों की जानकारी भी दी जाएगी। इसके पश्चात् 8 जनवरी को स्थानीय पुलिस सामुदायिक भवन में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता एएसपी एसएस कनेश के मार्गदर्शन में आयोजित होगी।

Jhabua Traffic Week

हैलमेट को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा:

9 जनवरी को शहर की शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। 10 जनवरी को मेघनगर एवं थांदला में स्कूलों में जाकर बच्चों को जानकारी देने के साथ ही यहां रैली का आयोजन भी किया जाएगा। 11 जनवरी को शहर के प्रमुख-तिराहों पर दो पहिया वाहन चालकों के हैलमेट अनिवार्यता को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 12 जनवरी को यातायात सप्ताह का समापन होगा। समापन कार्यक्रम पुलिस सामुदायिक भवन में आयोजित होगा। इस अवसर पर यातायात प्रदर्शनी लगाने के साथ चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार भी पुलिस अधीक्षक एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा प्रदान किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.