नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
कल दिनांक 18.10.22 को स्थानीय इन्दौर पब्लिक स्कूल झाबुआ के हॉल में एक दिवसीय रैपिड शतरंज स्पर्धा 5 चक्रों में 25+10 टाइम कंट्रोल में संपन्न हुई। उक्त प्रतियोगिता में 10 इंटरनेशनल रेटेड खिलाडियों सहित अन्य दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिया स्विस सिस्टम में खेली गई जिसमे मुख्य आर्बिटर राकेश सोनी एवं टूर्नामेंट डायरेक्टर भरत व्यास रहे।
