रेलवे सुरक्षा समिति का हुआ गठन

0

झाबुआ लाइव-
शासकीय रेलवे पुलिस इकाई इंदौर की अनुशंसा पर उप पुलिस अधीक्षक धु्रवसिंह चौहान के निर्देश पर मेघनगर झोन के रेलवे थाना प्रभारी सुरेश बलदेव ने रेलवे सुरक्षा समिति का गठन किया है। मेघनगर में एएसपी रचना भदौरिया, पेटलावद एसडीओपी आरआर अवास्या, थांदला थाना प्रभारी एसएल बघेल, मेघनगर थाना प्रभारी केएल डांगी, कल्याणपुरा थाना प्रभारी कौशल्या चौहान, रेलवे थाना प्रभारी सुरेश बलराज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में पूरे जिले के चयनित सदस्यों को शामिल किया गया। समारोह में रेलवे थाना प्रभारी सुरेश बलदेव ने बताया कि सभी स्थानों पर पुलिस बल का आभाव रहता ही है और कम बल होने से वे जनता की समस्त समस्याओं का निवारण चाहकर भी नही कर पाते है। रेलवे सुरक्षा समिति के द्वारा पुलिस को अतिरिक्त सहायता मिल जाती है और वे जनता की सुविधाओं को बेहतर कर सकते है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में झोन के 10 स्टेशनों में से तीन मेघनगर,थांदला रोड़ व बामनिया का चयन कर वहां पर सुरक्षा समिति के माध्यम से वहां की जनता की समस्याओं का निराकरण करना है। साथ ही उन्होंने बताया कि ये वो महत्वपूर्ण स्टेशनों में भी शुमार है जो न केवल झाबुआ जिला मुख्यालय को जोड़ते है अपितु राजस्थान और गुजरात की सीमाओं से भी लगे हुए है। वनांचल में चोरी, लूट और अन्य आपराधिक गतिविधियां भी रतलाम-दाहोद के मध्य अधिक होती है। ऐसे में रेलवे सुरक्षा समिति के सदस्य अपनी सक्रियता से रेलवे पुलिस का सहयोग कर बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगा सकते है। इस अवसर पर जिला उप कप्तान रचना भदौरिया ने कहा कि सभी रेलवें सुरक्षा समिति के सदस्य एक पुलिस जवान की तरह ही होते है। इसलिए उन्हें हर संभव जनता से संवाद कर उनके उचित निराकरण के लिए उनकी समस्याओं से रेलवें पुलिस बोर्ड को अवगत कराना चाहिए। रेलवे समिति सदस्यों की ओर से थांदला संचालक मंडल में शामिल पवन नाहर ने बताया कि थांदला रोड व मेघनगर के मध्य चोरी, पॉकेट मारी तो मुख्य समस्या है ही पर वाहन पार्किंग का न होना भी एक बड़ी समस्या है अत: एक पार्किंग स्थल बनना चाहिए और टेम्पो वालो की अव्यवहारिकता और मनमानी के प्रयास भी होने चाहिये साथ ही समिति के सदस्यों की बात अधिकारी यदि गंभीरता से लेगा तो सभी सदस्य समर्पण से रेलवे पुलिस की हरसंभव मदद करेगा। कार्यक्रम के दौरान रेलवे सुरक्षा समिति के अध्यक्ष के लिए राकेश खिमेसरा, सचिव के लिए सुनील डांगी एवं उपाध्यक्ष के लिये अंकुर पोरवाल के नाम का एलान रेलवे थाना प्रभारी बलराज ने किया। इस अवसर अतिथियो द्वारा अध्यक्ष राकेश खेमसरा, उपाध्यक्ष अंकुर पोरवाल, सचिव सुनील डाबी सहित समस्त समिति सदस्यों को कार्ड वितरित उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर मेघनगर रेलवे  समिति के सदस्य अनूप भंडारी, चेतन कटारिया, नीरज श्रीवास्तव,पवन नाहर, मनोज उपाध्याय, अमित अरोड़ा, बामनिया के संजय जैन, सोहन परमार  सहित कई समिति सदस्य तथा पुलिस स्टाफ, पत्रकार,गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समिति सदस्य अंकित पोरवाल ने व आभार सचिव सुनील डांगी ने माना।
————-

Leave A Reply

Your email address will not be published.