रेलवे के जनरल मैनेजर से सांसद भूरिया की  रेल परियोजना को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

0

झाबुआ। रतलाम-झाबुआ सांसद कांतिलाल भूरिया की रेलवे के जनरल मैनेजर के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आज इंदौर में संपन्न हुई जिसमें भूरिया ने रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा रेलवे परियोजनाओं के कार्य की प्रगति के संबंध में उनसे जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि इन रेलवे परियोजनाओं के कार्य की वर्तमान में क्या प्रगति है तथा भूमि अधिग्रहण के कार्य कितने किलोमीटर तक हुआ है एवं मुआवजा राशि वितरण की प्रक्रिया भी कहां तक पहुंची, कितनी छोटी एवं बड़ी पुलियाओं का निर्माण कार्य चल रहा है एवं कितनी पुलियाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है? उक्त कार्यों की विस्तृत जानकारी सांसद भूरिया ने बैठक में जनरल मैनेजर से मांगी। उन्होंने दाहोद-झाबुआ, इंदौर निर्माणधीन रेल लाइन परियोजना के संबंध में भी जनरल मेनेजर से पूछा। इंदौर-धार-झाबुआ-दाहोद-छोटाउदयपुर, झाबुआ-पिटोल, फतेपुरा, अमलवानी, अमलवानी, उमरकोट, सागोर, गुणावद, गुणावद-धार कार्यों को पूर्ण करने के लिए उन्होंने रेलवे से समय सीमा निर्धारित करने को कहा। कतवारा-दाहोद रेल परियोजना हेतु भूमि का अधिग्रहण गुजरात राज्य द्वारा होने के कारण उसकी क्या प्रगति हुई इस बारे में भी उन्होंने जनरल मेनेजर से विस्तृत चर्चा की। झाबुआ-सरदारपुर के मध्य सर्वे कार्य 6 माह में पूर्ण हो जाना चाहिए था किंतु यह कार्य भी आज दिनांक तक पूर्ण नहीं हुआ इस पर भी सांसद कांतिलाल भूरिया ने जनरल मैनेजर से नाराजगी व्यक्त करते हुए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही पूर्ण करने की बात कही। पिछली 4 मिटिंगों में रतलाम, मेघनगर, बामनिया, थांदला रोड़ के स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव एवं ट्रेनों के समय परिवर्तन एवं वलसाड-दाहोद इंटरसिटी को रतलाम तक बढ़ाए जाने के संबंध में भी सांसद द्वारा प्रस्ताव पेश दिए गए थे उन प्रस्तावों पर भी सांसद भूरिया ने जवाब मांगा साथ ही भूरिया ने नई ट्रेन चालू करने के संबंध में जनरल मेनेजर से कहा कि पूर्व में मेरे द्वारा इंदौर व्याहा बडनगर रतलाम से नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस तथा रतलाम-इंदौर के मध्य 8 जोडे मेमों चलाने की मांग की गई थी वो भी यथावत है। जनरल मनेजर ने आश्वासन दिया है कि आपकी सभी मांगों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए निश्चित समयावधि में पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है एवं सभी परियोजनाओं को शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.