झाबुआ लाइव के लिऐ पारा से राजकुमार सरतलिया की रिपोर्ट ।
झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आय॔ ने आज रजला में 24 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आयुवैदिक अस्पताल का भूमिपूजन किया । इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की सरकार की योजनाए गिनाते हुऐ कहा कि भाजपा शाशन ने सडक , बिजली , शिक्षा ओर सेहत को प्राथमिकता दी है इसलिए जान जान मे भाजपा ओर मुख्य मंत्री की छवि बनी हुई है जिससे कांग्रेस बौखला गई है उन्होंने उम्मीद जताई कि इस आयुष ओसवाल के बनने के बाद इलाके के लोगो को काफी लाभ होगा । इस अवसर पर विधायक निर्मला भूरिया , कलसिंह भाबर, धनसिंह बारिया, सोमसिंह सोलंकी , पंकज सोलंकी , इरशाद सोलंकी सहित बडी संख्या में भाजपाई मौजूद थे ।