राहुल गांधी के झाबुआ दोरै मे परिवत॔न हुआ ; अब एक दिन पहले झाबुआ आयेंगे राहुल गांधी

May

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के झाबुआ दौरे में संशोधन हुआ है पहले जहां वह 30 अक्टूबर को झाबुआ में एक पब्लिक रैली करने आ रहे थे वही अब उनके इस दौरे का एक दिन घटा दिया गया है अब राहुल गांधी 29 अक्टूबर को झाबुआ के कॉलेज मैदान में बड़ी रैली करेंगे क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ लाइव को बताया कि राहुल गांधी 29 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर स्पेशल फ्लाइट से उतरेंगे यहां से इंदौर से उज्जैन पुलिस लाइन पहुंचेंगे जहां पर महाकाल मंदिर के दर्शन करेंगे महाकाल मंदिर के दर्शन के बाद उज्जैन के दशहरा मैदान पर बड़ी रैली करेंगे वहां उज्जैन में रैली करने के बाद सीधे झाबुआ के लिए रवाना होंगे जहां पर 3:20 पर वह एक पब्लिक मीटिंग के लिए झाबुआ के कॉलेज मैदान पहुंचेंगे यहां पर वह करीब 1 घंटा समय गुजारेंगे और 4 बजकर 20 मिनट पर उनकी सभा समाप्त होगी 5:00 बजे झाबुआ से इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे जहां पर उनके इंदौर में स्थानीय कार्यक्रम में राहुल गांधी का रात्रि विश्राम इंदौर में होगा और इंदौर में 29 तारीख की रात को ही जगह जगह पर रोड शो भी करेंगे । राहुल गांधी के दोरै को सफल बनाने के लिऐ कांग्रेस ने अपनी मेहनत तेज कर दी है राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने के लिए आज सांसद कांतिलाल भूरिया भी झाबुआ पहुंच गए हैं और अपने कार्यकर्ताओं की बैठक भी शुरू कर दी है अब देखना यह है कि अब करीब 20 – 25 दिन पहले जहां पर राहुल गांधी की सभा हो रही है वही पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा हुई थी .. दोनों की सभाओ में भीड़ से जिले के राजनीति के मूड का भी अंदाजा लगाया जा सकेगा ।