राहत भरी खबर: पुराने 15 में से 3 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव; आज 8 अधिकारी-कर्मचारियों के सेम्पल भेजे गए और 1 अन्य

0

झाबुआ Live Desk..
प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
ऐसे में झाबुआ जिले से फिर राहत भरी खबर आई है। जो अभी तक 15 सेम्पल जांच के लिए भेझे गए थे उनमें से तीन दिन पहले भेजे गए 3 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
जिला नोडल अधिकारी डॉ योगेश अजनार ने झाबुआ Live को बताया आज जिले से कुल 9 सेम्पल भेजे गए है। जिनमे 8 शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के है और एक अन्य है। इन 8 मे 3 डाक्टर, 3 पुलिसकर्मी और 2 अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल है। जो पहले सेम्पल गए थे उनमें से आज 3 की रिपोर्ट आ चुकी है और राहत भरी है। सभी रिपोर्ट में कोरोना वायरस नेगेटिव आया है। पहले के 12 सैम्पलों सहित अब जिले से कुल 21 सेम्पल पेंडिंग है।

हालांकि डाक्टरो को उम्मीद है कि इन सभी की रिपोर्ट भी नेगेटिव ही आएगी। इस लिहाज से अभी तक झाबुआ जिले में कोरोना की सँख्या शून्य है। यह पूरे जिलेवासियों के लिए राहतभरी खबर है। पूरे जिले के नागरिक जब से लाकडाउन घोषित हुआ है तभी से अपने ओर अपने परिवार के साथ समाज में ऐहतियात बरत रहे है और अपने घरो में कैद है। यही वजह है कि जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज अभी तक सामने नही आया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.