राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना विरांगनाओं की हुई बैठक

May

झाबुआ। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा राजपूत समाज की विरांगनाओं की महत्वपूर्ण बैठक बापूसा टॉवर में आयोजित की गई जिसमें समाज की समस्त युवतियों एवं बालिकाओं ने शामिल होकर निर्णय लिया कि करणी सेना युवक इकाई की तरह युवतियों की भी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही समाज को संगठित करने पर भी बैठक में विचार-विमर्श हुआ। प्रारंभ में उपस्थित विरांगनाओं द्वारा भारत माता एवं महाराणा प्रतापजी के जयघोष लगाए गए। इसके बाद उपस्थित सभी युवतियों एवं बालिकाओं ने अपना परिचय दिया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में करणी सेना के तहसील एवं नगर अध्यक्ष अजीतसिंह चिचौडिय़ा तथा तहसील एवं नगर प्रवक्ता रविराजसिंह राठौर उपस्थित थे। जिनके द्वारा संगठन को संगठित करने पर जोर दिया गया एवं बताया गया कि इस हेतु आप युवतियों एवं बालिकाओं को भी आपके स्तर पर कार्यकारिणी का गठन कर समाज में मजबूती लाना है। गठन के बाद विभिन्न गतिविधियों का भी आप आयोजन करे और समाज को एकसूत्र में बांध रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करे। इस दौरान करणी सेना द्वारा किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों की जानकारी तहसील एवं नगर अध्यक्ष चिचौडिय़ा ने दी। बैठक में हर्षा सिसौदिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी बालिकाओं से इस हेतु घर-घर जाकर संपर्क किया जाए, ताकि वे अधिक से अधिक संख्या में करणी सेना से जुड़ सके। महिमा चौहान ने कहा कि एक कार्यक्रम रखकर उसमें समाज की सभी युवतियों एवं बालिकाओं को उसमें आमंत्रित किया जाएए ताकि उनकी आपस में मेल-मिलाप बढ़ सके। हर्षा सिसौदिया ने सुझाव दिया कि सभी बालिकाएं अलग-अलग समूह बनाकर प्रत्येक वार्डों में समाज की महिलाओं एवं बालिकाओं से संपर्क कर उन्हें करणी सेना से जोड़े। डिंकी चौहान ने इस हेतु समाज की सभी युवतियों का व्हाट्सएप ग्रुप पर बनाने की बात कही। तहसील प्रवक्ता रविराजसिंह राठौर ने बताया कि करणी सेना की आगामी बैठक 5 मार्चए रविवार को बापूसा टॉवर में संपन्न होगी जिसमें समाज की महिला इकाई का गठन किया जाएगा।
डेढ़ घंटे चली बैठक
समाज की विरांगनाओं की यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। व्यवस्था भुवनेष्वरी सोलंकीए हिमानी चंद्रावत एवं भूमिका पंवार ने संभाली। संचालन रिंकू सिसौदिया ने किया। आभार दीपकुंवर गौड़ ने माना। इस अवसर पर डाली परमार, शिवानी चौहान, कृष्णा गेहलोत, अतिशा चावड़ा, वैशाली सोलंकी, लक्षिता चौहान, कृतिका चौहान, जागृति सोनगरा, चेतना राठौर, सलोनी सोलंकी, आयुषी सोलंकी, निशा सांकला, कृति चौहान आदि राजूपत विरांगनाएं उपस्थित थी।