झाबुआ, एजेंसीः राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को बूथ एवं जिला स्तर पर मनाया जाएगा। जिला स्तर एवं बूथ स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में नए जुड़े मतदाताओं को ईपीक पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे। मतदाताओं को उनके अधिकार एवं उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक किया जाएगा।
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाएगी। शैक्षणिक संस्थाओं में निबंध स्लोगन, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।