राष्ट्रीय कब बुलबुल उत्सव में कब बालकों ने सहभागिता कर झाबुआ पहुंच कर कलेक्टर से मुलाकात की

झाबुआ डेस्क। राष्ट्रीय कब बुलबुल उत्सव में कब बालकों ने सहभागिता कर झाबुआ पहुंच कर कलेक्टर से मुलाकात की

 संस्था केशव विद्यापीठ के शिवाजी पैक के कब बालको ने राष्ट्रीय कब बुलबुल उत्सव गतपुरी में दिनांक 12 से 16 मार्च तक आयोजित होने वाले उत्सव में जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं उत्सव सहायक संचालक ओमप्रकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में प्रतिभागीता की गई तथा लौटने पर बच्चों द्वारा कलेक्टर महोदया नेहा मीना से मुलाकात कर राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्सव में हुई गतिविधियों एवं प्राप्त पुरष्कारों के संदर्भ में बताया।

कलेक्टर मीना ने बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर हुए उत्सव में मध्यप्रदेश से प्रतिभागीता करते हुए पेंटिंग प्रतियोगिता में जयेश द्वारा प्रथम पुरष्कार, सामुहिक गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, माॅडल मेकिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, अभिनय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, एवं जंगल नृत्य प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए पुष्पहारों से स्वागत किया तथा भविष्य में स्काउट गाइड से जुड़े रहते हुए समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करने की बात कही। कब बुलबुल उत्सव में शिवाजी पैक के बालक जयेश पिता राजेन्द्र बामनिया, समर्थ पिता किशन भाबर, अंकुर पिता सरवन पारगी, भव्यांश पिता प्रभुसिंह सिसौदिया, सय्यम पिता राधेश्याम राठौर, यूवराज पिता सतीश सिंग तोमर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

उक्त अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग निशा मेहरा, भारत स्काउट गाइड जिला एसोसिएशन अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, जिला एसोसिएशन मुख्य आयुक्त डाॅ. के.के. त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड शशिकला त्रिवेदी, सहायक कब मास्टर शुभव राव, विद्यालय परिवार के सदस्यों ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Comments are closed.