राम मंदिर सर्मपर्ण निधि को लेकर नगर मे निकली प्रभातफेरी, कल निकलेगी भव्य शोभायात्रा

0

राज सरतलिया, पारा

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान को लेकर पारा नगर में निकाली भव्य प्रभात फेरी पारा श्री राम मंदिर से प्रातः काल में राम भक्तों द्वारा पारा नगर को राम धुन से राममय कर दिया श्री राम मंदिर से आरंभ हुई प्रभातफेरी बस स्टैंड होली चौक नयापुरा सदर बाजार होते हुए फिर राम मंदिर पर आई श्री राम जय राम जय जय राम भजन गाते हुए प्रभात फेरी में चल रहे राम भक्तों ने नगर का माहौल राममयी कर दिया ।
 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान को लेकर उसके प्रचार-प्रसार के लिए यह प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी में नगर के बच्चों सहित नगर के युवा और वरिष्ठ जन भी सम्मिलित हुए। प्रभात फेरी के बाद श्रद्धालुओं को संबोधित कर रामा खंड कार्यवाह उमेश जी सेतने ने निधि समर्पण अभियान को हिंदू समाज की वर्तमान पीढ़ी  के लिए तो भाग्य और सौभाग्य  दोनों यह एक साथ हमें मिला है  500 वर्षों के संघर्षमयी इतिहास का वर्णन करते हुए उमेश जी ने यह कहा कि हमारी वर्तमान पीढ़ी बहुत ही सौभाग्यशाली है  कि हमें भगवान रामचंद्र जी के जन्म भूमि पर बन रहे भव्य मंदिर के लिए निधि समर्पण करनी है और इस अभियान का हम हिस्सा है यह हमारे लिए गौरव की बात है  इसलिए समर्पण अभियान में हमें  बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना है और आगे  इस अभियान से जुड़ी जानकारियां दी और 10 जनवरी को निकलने वाली शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान भी किया। समर्पण निधि अभियान के पारा मण्डल के हिसाब प्रमुख राजा सरतलिया ने भी समर्पण निधि के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुवे बताया कि 10 जनवरी को नगर मे निकलने वाली शोभायात्रा में राष्ट्रीय कवि मुकेश जी मालवा का उद्बोधन होगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.