रामा विकासखंड के करीब एक हजार बच्चे साइकिल से है वंचित

0

झाबुआ डेस्क। सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में दूर दराज से आने वाले विद्यार्थियों के लिए निशुल्क साइकिल देने की योजना लागू की गई थी जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में दूर दराज से आने वाले विद्यार्थीयो बालक बालिका को घर से स्कूल आने के लिए किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए सरकार सरकारी स्कूलों के छठी कक्षा के बालक बालिकाओं के लिए निशुल्क साइकिल देने का वादा किया था। लेकिन झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक के करीब 1000 के कक्षा छठी के बालक बालिका सत्र शुरू होने के करीब 4 से 5 माह बीत गए लेकिन अभी तक रामा ब्लॉक के संकुलों में अभी तक साइकिल वितरण नहीं हुई। 

इस संबंध में जब हमने रामा ब्लॉक के बीआरसी दिलीप ढाक से बात की तो उन्होंने बताया कि साइकिल का जो सामान है वो दीपावली के बाद डाला गया है जिसके कारण 3 से 4 दिनों से  माछलिया में साइकिल का काम चल रहा है लगभग 50 से अधिक साइकिल रोजाना तैयार हो रही है अभी तक 250 के करीब साइकिल तैयार हो चुकी है अगले सप्ताह से हम रामा ब्लॉक के  संकुलो में जो विद्यार्थी साइकिल के पात्र है करीबन एक हजार विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की जाएगी।

सवाल यह है कि जब पेटलावद झाबुआ आदि जगह साइकिल वितरित हो चुकी है तो रामा ब्लॉक में क्यों नहीं क्या ऐसा रीज़न था जिससे अभी तक रामा ब्लॉक में साइकिल वितरण नहीं हो पाई। लेकिन कई जगहों पर साइकिल वितरण हो चुकी है लेकिन रामा ब्लॉक में क्यों नहीं क्यों अभी तक साइकिल का काम बाकी है क्यों संबंधित अधिकारी रामा ब्लॉक की संकुलो मैं ध्यान नहीं दे रहे अभी दो से तीन माह बाद विद्यार्थियों की एग्जाम शुरू हो जाएगी। रामा ब्लॉक एवं क्षेत्र की विधायिका  एवं भारत सरकार में महिला बाल विकास कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के विकास खंड रामा की संकुलों में करीब एक हजार विद्यार्थी साइकिल से है वंचित। सत्र शुरू होने के 5 माह बाद भी नहीं मिल पाई साइकिल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.