रामनगर ब्रिज टुटने पर सरकार पर हमलावर हुऐ सासंद कांतिलाल भूरिया ; लगाऐ सरकार पर नाकामी के आरोप

0

रामनगर मे लोक निर्माण विभाग का 60 फीट लंबा ब्रिज धराशायी होने के मामले मे अब विपक्ष हमलावर है । कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया ने अब शिवराज सरकार पर निशाना साधा है ।

पन्नालाल पाटीदार @झाबुआ Live रिपोर्टर रामनगर ( 9691111803 )

झाबुआ जिले के झाबुआ – रायपुरिया माग॔ पर रामनगर का ब्रिज धराशायी होने के बाद अब मामले मे कांग्रेस हमलावर है कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ Live को दुरभाष पर दिए एक इंटरव्यू मे राज्य सरकार पर यह आरोप लगाया कि रामनगर ब्रिज अगर 42 साल पुराना था तो इसे डेंजर घोषित क्यो नहीं किया गया था ? भूरिया ने सवाल उठाया कि ब्रिज अगर जज॔र था तो उसके विकल्प मे क्या इंतजाम किए गये ? भूरिया ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका मे जाकर मध्यप्रदेश की सडकों की तारीफ करते है ओर यहाँ मध्यप्रदेश मे सडके खस्ताहाल है ओर सरकार पुराने पुलो के भरोसे ही बैठी है ओर लोगों की जान लेने पर आमदा है भूरिया ने कहा कि यह तो ईश्वर की मेहरबानी थी कि हादसे के वक्त ब्रिज पर कोई वाहन नहीं था अन्यथा बडी जनहानि होती । भूरिया ने यह भी कहा कि नेशनल हाइवे भी वह दिल्ली  ओर संसद मे लड झगडकर बनवाने मे जुटे है वरना बीजेपी की सरकारों की कोई रुची नहीं थी ओर रेल्वे लाइन के लिए भी उन्हे संसद ओर रेल्वे मंत्रालय से भिडना पड्ता है । भूरिया ने रामनगर ब्रिज के धराशायी होने पर विस्तृत जांच कर दोषी पर कारवाई की मांग करते हुए कहा कि सरकार तुरंत पुराने पुल ओर पुलियाओ का सर्वे करवाए ओर खतरनाक पुल पुलियाओ को तत्काल बंद कर नये पुल बनवाऐ जाये । 

Leave A Reply

Your email address will not be published.