राणापुर पुलिस ने पकड़ी 2 गाड़ी अवैध शराब, कार्रवाई जारी

0

झाबुआ desk।  राणापुर पुलिस ने शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर राणापुर थाना क्षेत्र के सोतीया जालम गुजरात बार्डर के समीप से अवैध शराब से भरी 2 गाड़ियों को पकड़ा । टीआई दिनेश रावत ने बताया कि कार्यवाही जारी है। दोनों गाड़ियों में बड़ी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है । टोटल शराब माउंट बियर 147 पेटी गोवा 145 पेटी जिसकी टोटल कीमत वाहन सहित कीमत 25 लाख के आसपास बताई जा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.