राठौड़ समाज का 16वां अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया, चढ़ाया भगवान को 56 भोग

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
क्षत्रिय राठौड़ तेली समाज ने स्थानीय कृष्ण मंदिर पर 16वां अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया जिसमें विशाल शोभायात्रा राधेकृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर संपूर्ण नगर में घूमती हुई पुन: कृष्ण मंदिर पहुंची।
जगह जगह हुआ स्वागत-
राठौड़ समाज की अन्नकूट शोभायात्रा में समाजजनों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया भगवान की पूजा की गई शोभायात्रा में युवक व युवतियां थिरकते हुए चल रहे थे।
वरिष्ठ समाजजनों का हुआ सम्मान-
इस अवसर पर बाहर से पधारे हुए वरिष्ठ समाजजनों का सम्मान किया जिसमें उन्हें शॉल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने हेतु सदा समाजजन ऐसे ही प्रत्यनशील रहे।
किया महाप्रसादी का वितरण-
स्थानय राधेकृष्ण मन्दिर पर सभी समाजजन एकत्रित हुए उसके बाद यहा बोलियां लगाई गई जिसमें महाआरती का चढ़ावा राठौड़ युवक परिषद द्वारा उतारी गई भगवान को ध्वजा चढ़ाने का लाभ रतनलाल रामनारायण राठौड़ ने लिया। भगवान के चवर का लाभ रतनलाल राधुजी राठौड़ ने लिया। भगवान के घडियाल की बोली छोटेलालजी राठौड़ राजगढ़ ने लगाई। इसके पश्चात महाआरती उतारी व महाप्रसादी का वितरण किया गया जिसमें झकनावदा सहित संपूर्ण क्षेत्र के समाजजन बडी मात्रा में एकत्रित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुखदेव पटेल, रतन रामनारायण, गोपाल, प्रकाश, श्रीराम सहित सभी समाजजनों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप बोराणा व आभार नारायण पटेल ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.