राजनीतक हलचल जिला झाबुआ

0

चंद्रभानसिंह भदौरिया@ एडिटर इन चीफ

मंडल मे पटलिया समाज की उपेक्षा

बीजेपी ने लंबे समय से अटकी मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है लेकिन बीजेपी ने वैचारिक रुप से बीजेपी से काफी निकट पटलिया समाज की घोर उपेक्षा कर दी है जबकि यह समाज पार्टी के मुश्किल दिनो मे भी पार्टी के साथ खडा रहा है ..जिले के 19 मंडलो मे से एक मे भी इस समाज को प्रतिनिधित्व नही मिला है ..कल शाम से सुची जारी होने के बाद से समाज मे नाराजगी भरी प्रतिक्रिया देखी गयी ..अब अगर जिला कार्यकारिणी की घोषणा मे बीजेपी ने इस पटलिया समाज की उपेक्षा की तो शायद मामला गडबडा जायेगा ओर जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक पर बीजेपी ओर पटलिया समाज का रिश्ता कमजोर करने का स्थाई आरोप लग सकता है ।

विक्रांत भूरिया लडेंगे युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव

इधर कांग्रेस खेमे से खबरें आ रही है कि झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के पुत्र डाक्टर विक्रांत भूरिया मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर दावेदारी करने जा रहे है प्रदेश की 21 % आदिवासी आबादी होने ओर आदिवासी लीडरशिप को आगे लाने के विजन को आधार बनाकर भूरिया मैदान मे आयेंगे ..सुत्र बताते है कि दिग्विजय सिंह ओर कमलनाथ की हरी झंडी शायद डाक्टर विक्रांत भूरिया को मिल गयी है इसलिऐ भूरिया दावेदारी के मूड मे है हालांकि अभी तक खुलकर विक्रांत भूरिया ने दावेदारी पेश नही की है लेकिन सोशल मीडिया पर उनके समथ॔क हैशटैग चलाना शुरु कर चुके है ।

इधर सेठिया नाराज ; कमेंट के जरिऐ जताई नाराजगी

बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया को अपने ग्रह नगर राणापुर का मंडल अध्यक्ष कीर्तिश राठोड को बनाया जाना नागवार गुजरा है नाराज सेठिया ने बकायदा फैसबुक पर बिना कीर्तिश राठोड का नाम लिये अपनी प्रतिक्रिया दी है बबलू सकलेचा की फैसबुक पोस्ट पर कमेंट करते हुऐ सेठिया ने लिखा कि सभी मंडल अध्यक्षों को बधाई राणापुर को छोडकर .. ।

अब CCB की ओर सभी की निगाह

झाबुआ ओर अलीराजपुर जिले की 72 सहकारी संस्थाओं वाली जिला सहकारी बैंक यानी CCB यानी पीली कोठी का चेयरमैन सरकार की ओर से फिलहाल नियुक्त होने है उसके बाद चुनाव प्रक्रिया भी होगी ..लेकिन अब CCB चेयरमैन बनने की जुगाड मे बीजेपी के नेता लग गये है ..खबर है कि सरकार के मोजूदा हालात को देखकर ओर अपने लोगो को साधने के लिए सरकार ने सांसदो ओर विधायकों को चैयरमैन बनाने का कानून लाने का भी मन बनाया है तो इंतजार करिए ..अगले सप्ताह हम आपको बतायेंगे कि रेस मे कोन कोन लोग शामिल है।

पेटलावद विधानसभा के कई कांग्रेसी बीजेपी मे जाने की तैयारी मे

खबर आ रही है कि पेटलावद विधानसभा इलाके के कई कांग्रेसी नेता ओर पदाधिकारी अब बीजेपी मे जाने का मन बना रहे है इनमें से ज्यादातर लोग विधायक वालसिंह मैडा से अलग अलग कारणों से नाराज बताये जाते है तो कुछ कांग्रेस मे अपना भविष्य सुरक्षित नही मान रहे है अब देखना यह है कि दल बदल का यह मामला प्रभारी मंत्री के सामने सेट होता है या संगठन के सामने !!

अब बढेगी राजनीतिक गतिविधियां

झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के पहले ओर दोरान जिले मे खुब राजनीतक गतिविधियां हुई ..कमलनाथ खुब आये ओर झाबुआ को छिंदवाडा बनाने की घोषणा कर गये उनके सीएम पद से हटते ही झाबुआ अपने पुराने झाबुआ माडल पर ही चल पडा है यानी वही “बांधो रोटा ना चालो कोटा” पर .. शिवराज सिंह चौहान; नरेंद्र तोमर सहित कांग्रेस के दज॔नो मंत्रियों ने डेरा डाला हुआ था लेकिन उपचुनाव के बाद जिला नेताओ की उपस्थिति को तरस गया ..बीते 6 से 7 महीने से ना तो यहां मुख्यमंत्री आये ओर ना ही कोई प्रभारी मंत्री आया क्योकि उपचुनाव मे उलझे शिवराजसिंह प्रभारी मंत्री बना ही नही पाये ..लेकिन अब प्रभारी मंत्री की नियुक्ति दिसंबर मे होने वाली है अब ऊषा ठाकुर ; राजवध॔न सिंह दत्तीगांव बनते है या बडवानी वाले पटेल जी ..इंतजार करिए लेकिन इतना तय है कि प्रभारी मंत्री बनते ही जिले मे राजनितिक गतिविधियां तेज होगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.