रतलाम-झाबुआ और बड़नगर-थांदला के बीच बनेगी सड़क, पढ़िए कितनी है लागत और कब खुलेंगे टेंडर

झाबुआ डेस्क। रतलाम-झाबुआ के बीच नई सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसके अलावा थांदला से बड़नगर के बीच भी सड़क बनाई जाएगी। दोनों ही सड़क 10 मीटर चौड़ी बनेगी। सड़क निर्माण एनडीबीसी के फंड से होगा। एजेंसी एमपीआरडीसी रहेगी।

कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, सांसद अनिता चौहान और झाबुआ भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया ने बताया रतलाम से झाबुआ के बीच 98 किमी सड़क का निर्माण 432 करोड़ रुपए में होगा। टैंडर आज शाम को खुल जाएंगे रोड बनने का रासता साफ हो जाएगा। जबकि है बड़नगर से थांदला तक सारंगी, पेटलावद होते हुए थांदला तक सड़क बनाई जाएगी।

Comments are closed.