झाबुआ डेस्क। जिला रजक समाज लगातार 6 वर्षों से संत श्री गाडगे जयंती मनाता आरहा है। आयोजन का यह सातवां साल रहा है, जिसमें बाबा का 148वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास से मनाया गया। 22 फरवरी को ब्राह्मण द्वारा बाबा का अभिषेक किया गया एवं 23 फरवरी को शाम को शोभायात्रा एवं भंडारा किया गया एवं भंडारे के पहले जो हमारे वरिष्ट है उनका पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।

भोपाल से सयुंक्त मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी ओपी पाथरी गोर्धनजी धारवा एवं केवलराम मालवी सभी की अनुशंसा पर प्रदेश उपाध्यक्ष चेतना चौहान का शाल श्रीफल एवं भोपाल से आया प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ दे कर सभी ने पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया।

Comments are closed.