योग शिविर में विश्वामित्रार्य ने ग्रामीणों योग सिखाकर बताए फायदे

0

कल्याणपुरा से गगन पंचाल की रिपोर्ट-
ग्राम कल्याणपुरा में पंच दिवसीय योग शिविर ग्रामीणों के सहयोग से चल रहा है जिसमें ग्रामीण महिलाएं तथा पुरुषों ने शुक्रवार सुबह 6 बजे से 8 बजे तक पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए हुए आचार्य विश्वामित्रार्य सानिध्य में योग प्राणायाम एक्यूपे्रशर आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी का भी ज्ञान दिया गया और अनेक प्रकार के बीमारियों का इलाज भी उचित खान-पान से बताया गया आचार्यजी के द्वारा गांव गांव योग शिविर लगाया जा रहा है, जिससे अंचल के ग्रामीण इसका लाभ ले सके। इस हेतु इस कार्यक्रम में अनेकों कार्यक्रम होते हैं जैसे आरोग्य सभा स्वच्छता अभियान पौधारोपण योग जागरण रैली एवं बच्चों के लिए बच्चों के विकास के लिए योग व नैतिक शिक्षा भी बच्चों को दी जा रही है जिससे आने वाले समय में बच्चे योग के प्रति सजग होंगे। स्वास्थ्य के प्रति सजग होंगे तथा अपने शरीर को मन मस्तिष्क को स्वस्थ बनाने में कारगर साबित होंगे। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम लगातार पिछले एक वर्ष से ग्रामीण अंचलों में चल रहा है आज के शिविर में दिलीप राठौर नरसिंहगढ़, प्रेमलता चौहान, चंदाबाई परमार,मन्नू बाई राठौर, कमलाबाई राठौर, यादव मन्नू, लक्ष्मण चौहान, भरत यादव,विक्रम बुंदेला, केसु सिंह, भीमा मुकेश मेडा, सुनीता सोलंकी सहित बच्चों ने भी योग कर स्वस्थ शिविर रहने की टिप्स सीखे। इस शिविर का समापन 25 मार्च रामनवमी के महापर्व पर आयुष काम महायज्ञ के साथ समापन किया जाएगा जिसमें अनेक माताएं-बहने योग यज्ञ करने का संकल्प लेंगे। 21 मार्च से लेकर के 25 मार्च तक स्थान ग्राम पंचायत परिसर कल्याणपुरा में पंच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.