झाबुआ। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को निर्वाचित पंच सरपंचों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही 5 फरवरी को ग्राम टिमरवानी में बूथ केप्चरिंग के बाद शनिवार को पुन; हुए मतदान की गणना के साथ 2 अन्य पंचायतों के परिणाम सोमवार को बाउमावि प्रांगण में हुई जिसमें परंपरागत तौर पर तीनो पंचायतों पर तत्कालीन सरपंचों ने विजय पताका फहराई।
नगर की समीपवर्ती ग्राम पंचायत सेमलिया चैनपुरी में तीसरी बार निर्वाचित सरपंच मुन्ना झीतरा मेड़ा व उनके भाई राजू झीतरा मेड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र 12 सें विजय होने पर सोमवार कों नगर में डीजे की धुन पर ग्रामीणों ने जुलूस निकाला।
जुलूस में दोनों विजेता भाई जनता का अभिवादन कर पैदल चल रहे थे। इस अवसर पर सावन सिंह, धनजी भगत, मुन्ना डांगी, सकरू डांगी, जवरसिंह बारिया, फतीया भूरिया व बड़ी संख्या में महिला व पुरूष उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत काकनवानी में सरपंच पद हेतु सेवली गेंदाल डामोर बेडावा मं दिलीप भूरिया व ग्राम पंचायत टिमरवानी में भाजपा समर्थित सोहन सिंगाड निर्वाचित हुए।