डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग-कम्प्यूटर साइंस-इंजीनियरिंग बी.टेक में प्रवेश प्रारंभ

0

झाबुआ लाइव डेस्क-

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम यूआईटी झाबुआ (इंजीनियरिंग कॉलेज) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांचों में बी.टेक प्रथम वर्ष में कॉलेज द्वारा 19 एवं 20 नवंबर तथा स्थान रिक्त रहने पर 27 एवं 28 नवंबर को संस्था स्तर पर काउंसलिंग द्वारा तत्काल प्रवेश दिया जाएगा। इस संबंध में प्राचार्य डॉ. केएस चंदेल ने बताया कि न्यूनतम 45 फीसदी अंक आरक्षित वर्ग 40 प्रतिशत अंक के साथ गणित, भौतिकी में हायर सेकंडरी (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण छात्र प्रथम वर्ष में रिक्त स्थानों पर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार पॉलीटेक्निनक से संगत ब्रांच में त्रिवर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र (सामान्य वर्ग 45 फीसदी तथा आरक्षित वर्ग हेतु 40 फीसदी न्यूनतम अंक) बी.टेक सेकंड इयर (लेटरल इंट्री) में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट wwwdtecounselling.org पर अपना ऑनलाइन पंजीयन करवाकर समस्त मूल दस्तावेजों तथा निर्धारित शुल्क के साथ 19 एवं 20 नवंबर तथा 27 एवं 28 नवंबर को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी संसथान (शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय परिसर) किशनपुरी झाबपुआ में प्रात: 11 बजे प्रवेश प्राप्त करने हेतु उपस्थित रहेंगे। काउंसलिंग (सीएलसी) में मेरिट के आधार पर आरक्षण नियमों का पालन करते हुए संस्था में तत्समय उपलब्ध रिक्त स्थानों पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों को तत्काल निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। प्रवेश के संबंध में कोई भी जानकारी अथवा मार्गदर्शन के लिए छात्र-पालक संस्था का भ्रमण तथा दूरभाष नंबर 07390-244216 मोबाइल 7974572518 पर संपर्क कर सकते हैं। विद्यालय की वेबसाइट www.rppv.ac.in पर भ्रमण करके भी संस्था की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.