यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने बाजार में निकली ट्रैफिक पुलिस

0

दीपेश प्रजापति, झाबुआ 

शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आज यातायात प्रभारी रणजीत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में बाजार के मुख्य मार्गो पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लोगों को समझाइश दी गई। दुकानदारों को बताया गया कि आने वाले ग्राहकों को सही तरीके से वाहन लगाने की समझाइश दें। जिससे यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान ना हो। समझाइश के बावजूद भी अगर वाहन अव्यवस्थित खड़े हुए पाए गए तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिस दुकान पर ग्राहक आए हैं उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। शहर की यातायात व्यवस्था दिन-ब-दिन अव्यवस्थित होती जा रही है इसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर आज नगर में यातायात को लेकर समझाइश दी गई। इस कार्रवाइ्र में यातायात प्रभारी रणजीत सिंह ठाकुर, सूबेदार विजेंद्र सिंह, रामसिंह मालवीय, एसआई पांडे, लोकेंद्र खेड़े, रामलाल सिंगार, प्रधान आरक्षक संजय, आरक्षक शिव शंकर, महिला आरक्षक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.