यातायात पुलिस और चालक परिचालक संघ ने पेश की मानवता की मिसाल

0

झाबुआ से संवाददाता दीपेश प्रजापति

यातायात पुलिस और नीति चालक परिचालक संघ ने मानवता की मिसाल पेश की है। आज झाबुआ बस स्टैंड पर एक बालिका कल्याणपुरा से झाबुआ कॉलेज के लिए बस में आ रही थी।

झाबुआ बस स्टैंड पर अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और बेहोश हो गई। वहां पर उपस्थित मुजीब कुरैशी और हाजी लाला पठान और विजय डामोर एवं अन्य उपस्थित लोगों ने छतरी चौक पर यातायात पुलिस को फोन पर इस बात की सूचना दी। यातायात पुलिस के सूबेदार विजेंद्र मुजाल्दे तुरंत वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। निजी चालक परिचालक संघ के अध्यक्ष हाजी लाला पठान और मुजीब कुरैशी ने बालिका को बस से उतार कर यातायात पुलिस के वाहन में बिठाया। विजेंद्र मुजाल्दे उस बालिका को तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे और प्राथमिक उपचार शुरू करवाया। उक्त सराहनीय कार्य में सूबेदार विजेंद्र मुजाल्दा और आरक्षक चालक मुकेश निगवाल का योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की। आम नागरिकों द्वारा भी यातायात पुलिस और नीजी चालक परिचालक संघ के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.