मौसम: रातभर में पेटलावद तरबतर; पंपावती नदी में आया पानी.., SEE VIDEO..

0

सलमान शेख। झाबुआ LIVE….
आज सुबह जब लोग नींद से जागे तो रिमझिम बारिश के दौर जारी होने से मौसम सुहाना हो गया। पूरे अंचल में मानसून मेहरबान हो गया। रात 12 बजे बाद से सुबह तक क्षैत्र में झमाझम और रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। इससे बांध व नदियो में पानी बढ़ गया हैं। बारिश ने मौसम में ठंडक घोलने का काम भी किया। रिमझिम ने जहां मौसम खुशनुमा बना दिया वहीं वातावरण में ठंडक भी घुल गई। शहर सडक़ों पर पानी भर गया। अभी आगे भी तेज बारिश के आसार है।
पंपावती नदी सहित क्षैत्र के नदी-नालो में आया पानी-
बारिश ने रातभर में पेटलावद को तरबतर कर दिया। चारों ओर पानी ही पानी नजर आया। बारिश के बाद अंचल की नदियों में जहां कम पानी बह रहा था वहां तेजी गति से पानी का बहाव शुरू हो गया हैं। पम्पावती का जल स्तर भी बढ़ गया। मेला ग्राउंड स्थित छोटा रपटा पुल रात में जलमग्न हो गया। सुबह पुल से पानी उतर गया, लेकिन अभी भी पम्पावती नदी में पानी बड़ रहा है। सुबह तक देखते ही देखते खेत, तालाब, माही नदी, लाडकी नदी, पाटड़ी नदी के सभी नाले भी बहने लगे। नगर की निचली बस्तियों में रातभर लोग परेशानियों से जूझते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.