मोरबी में श्रमिकों पर दीवार गिरी, झाबुआ जिले के आठ मजदूरों की दर्दनाक मौत

0

झाबुआ लाइव डेस्क

बारिश की वजह से गुजरात के मोरबी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां दीवार गिरने से आठ लोगों की मौत हुई है। सभी मृतक मध्यप्रदेश के झाबुआ के रहने वाले हैं। ये लोग वहां मजदूरी करने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि अभी कई लोग घायल भी हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा मोरबी शहर के कांडला बाईपास रोड के पास दीवार गिरने से हुई है। अब तक इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है। हादसे के बाद वहां तुरंत राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया था। मलबे में दबे लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

मजदूर थे सभी
मध्यप्रदेश के झाबुआ रहने वाले ये सभी लोग मोरबी के पास कामधेनु पार्टी प्लॉट में झोपड़ीनुमा घर बनाकर रह रहे थे। मरने वालों में पांच महिला, दो पुरुष और एक बच्ची शामिल है। मध्यप्रदेश के रहने वाले ये सभी मजदूर मोरबी मजदूरी के लिए गए थे। वहीं, स्थानीय लोग इस हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं।

मृतकों की पहचान हुई मोरबी मे मारे गये व्यक्तिओ के नाम
(1)तेजल सेनु खराडी 13 वर्ष मोडुवाड फ़लिया नया गाव झाबुआ
(2)अनकलेश सेनु खराडी 14 वर्ष
(3)ललिता सेनु खराडी 16 वर्ष
(4)कस्मा सेनु खराडी 30 वर्ष
(5) विदेश मुन्डा डामोर  20 वर्ष बेडावड थान्द्ला
(6)कलिता मुन्डा डामोर 19 वर्ष
(7) आशा पुंजा आमलीयार 15 वर्ष ग्राम टीमवा थान्द्ला
(8)कलिबेन अलुभाई डामोर 18 वर्ष ग्राम टीमवा थान्द्ला

अस्पताल मे उपचार करा रहे व्यक्तिओ की सुची
(1)अजय सेनु खराडी 18 वर्ष
(2)विकली बेन अलीबेरा 25 वर्ष
(3)नेहरूबेन होनीया आमलीयार 18 वर्ष
(4)रेखा राजेश 18 वर्ष

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.