मोद-भामची नदी उफान पर, पिटोल-राणापुर मार्ग पर आवाजाही बंद, कई ग्रामीण परेशान

0

भूपेंद्र सिंह नायक, पिटोल
रात भर से सतत वर्षा होने के कारण पिटोल-राणापुर मार्ग बंद हो जाने से ग्रामीणों को पिटोल आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि इस मार्ग से जुड़े सभी गांवों के लोग दवाइयां हॉस्पिटल एवं रोजमर्रा का व्यापार करने पिटोल आते हैं परंतु मंडलीबड़ी के पास बने पुल के ऊपर से तेज बहाव होने के कारण यह मार्ग कल शाम 5 बजे से अवरुद्ध है जिससे करीब 10 से 12 गांव के लोगों का संपर्क पिटोल से टूट गया है। वहीं कालापीपल, नल्दी, चोरा, ढेकलबड़ी, ढेकलछोटी, मलवान आदि गांव है वहीं कौन सी नदी पूर्व होने से मंडली बड़ी, मंडलीछोटी, गवसर आदि अन्य गांव के लोग 20 किलोमीटर लंबा रास्ता तय कर कुंदनपुर होकर पिटोल अपने आवश्यक कार्य के लिए पहुंच रहे हैं। इन रास्तों पर पडऩे वाली नदियों पर अप्रिय घटना न हो इसके लिए पिटोल चौकी के प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय एवं अनिल मूवेल अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नदी पर कोई अनहोनी घटना ना हो जाए इसलिए सुबह 5 बजे से भांमची एवं मोद नदी पर निगरानी रख रहे हैं वहीं स्थानीय कोटवार भी ड्यूटी पर तैनात है और नजर बनाए हुए हैं।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.