मैंटेनेंस के अभाव में कस्बे के चौराहों, गली-मोहल्लों में टूट कर गिर रहे बिजली के तार, एमपीइबी की उदासीनता दे रही हादसों को न्योता

0

झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-
गुरुवार शाम 6 बजे पिटोल के अतिव्यस्ततम चौराहा आजाद चौक पर बिजली के तार आपस में टकराकर तेज आवाज के बाद चिंगारियों व स्पार्किंग के साथ जमीन पर जा गिरे। यह तो गनीमत रही कि बिजली के तार टूटकर जमीन पर गिर रहे थे उस वक्त कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था। लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही की पोल खुल गई है। जमीन हालत यह है कि पिटोल में वर्षों से मैंटेनेंस का कार्य नहीं हो पाया है और इसका खामियाजा पिटोल के रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि जैसे ही बिजली के तार खंबे से टूटकर गिरते हैं तो घंटों पिटोल में लाइट गुल रहती है और इसके बाद बिजली के तारों को सुधारा जाता है तभी कहीं जाकर वापस से विद्युत व्यवस्था बहाल हो पाती है। लेकिन एमपीइबी विभाग है कि उसके कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। पिटोल के हर गली-मोहल्लों में विद्युत तार खंबों से टूटकर लगातार गिर रहे हैं लेकिन विभाग है कि कुंभकरणीय नींद में सोया हुआ है। शायद उसे गंभीर जान-माल की नुकसानी का इंतजार है। निकट भविष्य में पिटोल के रहवासी क्षेत्रों में विद्युत लाइन का मैंटेनेंस कार्य नहीं किया गया तो इसको लेकर रहवासी आंदोलन का मना बना रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.