मेवाड़ा कलाल समाज के अध्यक्ष एवं ट्रस्ट अध्यक्ष ने ली शपथ

0

कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार, झाबुआ

दिनांक 16 जुलाई 2025 को मेवाड़ा कलाल समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र भटेवरा एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष भूपेंद्रजी भानपुरिया का शपथ ग्रहण समारोह साधारण बहुत अच्छे वातावरण में संपन्न हुआ उसमें मुख्य अतिथि अहमदाबाद के उद्योगपति सिद्धिविनायक इंडस्ट्रीज के मालिक संजय गुप्ता रहे, मंच का संचालन निलेश भनपुरिया ने किया।

शपथ ग्रहण समारोह में संजय जी गुप्ता ने दोनों अध्यक्ष को शपथ ग्रहण करवाई एवं समाज के अध्यक्ष ने समाज में पूर्व में जो नियम एवं कुछ त्रुटियां चल रही थी उन्हें सुधारने का प्रयास करने का संकल्प लिया एवं नए-नए समाज को भवन के अंदर रूम बनवाना और अनेक कार्यों को आगे संचालन करने का भी संकल्प लिया, साथ ही मुख्य अतिथि आदरणीय संजयजी गुप्ता ने मेवाड़ा कलाल समाज धर्मशाला को तीन रूम बनाने बनवाने की भी घोषणा की ,इस अवसर पर मेवाड़ा कलाल समाज के गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र के कई जिला अध्यक्ष एवं कई समाज की कार्यकारिणी के महानुभाव भी उपस्थित रहे ,यह सभी कार्य समाज के रमेश चंद्र जी भटेवरा के कार्यकारिणी के मेघनगर के युवा उद्योगपति तुषार इंडस्ट्रीज के मालिक एवं समाज के मेघनगर मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र भानपुरिया, समाज के उपाध्यक्ष अशोक लोदावरा, कोषाध्यक्ष पंकज पडियार, न्यूज 24 के संवाददाता, समाज के मेघनगर मंडल के अध्यक्ष निलेश भानपुरिया, कल्याणपुर मंडल के अध्यक्ष राजेश भटेवरा, सारंगी मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र बसेर, समाज के उपाध्यक्ष देवी लाल सोलंकी एवं अनोखी लालजी रुपाखेड़ा इन सभी के सहयोग से कार्यक्रम का संचालन सही रूप से हो पाया एवं अच्छी तरह कार्य संपन्न किया गया। आभार सचिव अशोक चौहान ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.