झाबुआ। जिला मुख्यालय से चार किमी दूर ग्राम कुंडला (अंतोनपुरा) में मेघराज चमत्कारी संत अंतोनी का पर्व धूमधाम एवं भक्ति–पूर्वक मनाया गया। जल माता मरियम ग्रोटो से जुलूस के साथ में युवक-युवतियां भजन गीत गाते हुए समारोह स्थल पर पहुंचे, जहां समारोह पूर्वक मिस्सा पूजा प्रारंभ हुई। मिस्सा पूजा के मुख्य याजक कैथोलिक डायसिस झाबुआ वीजी फादर पीटर खराड़ी थे। झाबुआ कैथोलिक डायसिस के पीआरओ फादर रॉकी शाह ने बताया कि कैथोलिक चर्च अंतोनपुरा के संचालक फादर लॉरेंस ने वीजी पीटर खराड़ी थांदला डीनरी के डीन फादर अंतोन कटारा, झाबुआ डीनरी के डीन फादर स्टीफन वीटी, फादर जोसफ जीराकतिल एवं अन्य पुरोहितों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया। मिस्सा पूजा समारोह के दौरान प्रवचन में फादर पीटर खराड़ी ने कहा कि संत अंतोनी एक साधारण जीवन यापन करते हुए असाधारण ईश्वरीय जीवन को अपनाया। उनका प्रभु यीशू से घनिष्ठ संबंध था, उनके प्रवचन में प्रभु यीशू की वाणी झलकती थी। यह तभी संभव है जब पवित्र आत्मा का वरदान हमें प्राप्त हो। हमारी भक्ति स्वार्थपूर्ण नहीं हो, बल्कि दूसरों की भलाइ के लिए हो। इस अवसर पर जानकारी देते हुए कैथोलिक डायसिस के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने बताया कि स्थानीय पल्ली के बालक-बालिकाओं को प्रथम परम प्रसाद दिया गया। इस वर्ष समस्त समाजजनों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था उदय कॉलोनी दिलीप गेट झाबुआ के लघु ख्रिस्तिीय समुदाय व प्रफुल्ल सिंगाडिय़ा द्वारा किया गया। मिस्सा पूजा में बाइबिल पाठ का वाचन विनिता मोहनिया व पास्कल ने किया। सुसमाचार का वाचन फादर अंतोन कटारा ने किया। स्थानीय तड़वी लालू भूरिया, गमु भूरिया, अंतोन मेड़ा, रावजी कटारा युवाओं परिभाषियों एवं धर्म बहनों ने समारोह में विशेष सहयोग दिया। पास्कल व मुकेश के संगीत दल द्वारा सुमधुर गीतों द्वारा मिस्सा पूजा को और अधिक भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन फादर पीटर कटारा ने किया व आभार सचिव रावजी कटारा ने माना।
Trending
- लोक शिक्षण संचालनालय की टीम ने किया पीएम श्री कन्या हाईस्कूल छकतला का अवलोकन
- जर्जर पुल पर नो एंट्री: आलीराजपुर-मथवाड़ मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबंधित
- 9वाँ वार्षिक समारोह की भव्य शुरुआत, पारंपरिक वाद्य-यंत्र, वेशभूषा के साथ निकाली कलश यात्रा
- एनएच निर्माण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजे को लेकर ग्रामीणों का विरोध, चार गुना मुआवजे की मांग
- पेसा एक्ट के तहत मथना गांव में खदान प्रस्ताव का विरोध, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- बरझर पुलिस की तत्परता से बची महिला की जान
- आईटीआई जोबट में सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी का किया गया आयोजन
- तहसीलदार ने ग्राम धोरट में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया
- युवा दिवस पर युवा रक्तदान समिति छकतला ने रक्तदान शिविर लगाया, 61 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ
- झाबुआ में होगा ब्रह्म ज्ञान आत्म कल्याण शिविर, आमंत्रण पत्रिका का विमोचन, घर-घर जाकर देंगे कार्यक्रम का न्योता