मेघनगर महाविद्यालय में मनाया युवा उत्सव, सूर्य नमस्कार किया

0

झाबुआ डेस्क। शासकीय महाविद्यालय मेघनगर में दिनांक 12 जनवरी शुक्रवार को स्वामी विवेकानंदजी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर “युवा दिवस” का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह दिवस शासन के आदेशानुसार  महाविद्यालय की स्पोर्ट्स यूनिट के द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार के साथ आरंभ करते हुए महाविद्यालय की एन एस एस इकाई और रेड रिबन क्लब दोनो के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न  आयोजनों के साथ मनाया गया। 

मेघनगर महाविद्यालय में आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं के तेज और ओज का प्रतीक  बन कर अनूठे रूप में सामने आया, मेघनगर महाविद्यालय निसंदेह ही अपने विद्यार्थियो को जो की एक प्रकार से संस्थान के युवारुपी प्रतिभावान संसाधन है उनका प्रयोग भली भांति देश, नगर, समाज के उत्थान के लिए दिन प्रतिदिन नित नए नए रोचक तरीकों के साथ कर रहा है। महाविद्यालय की प्रमुख, प्राचार्य  महोदया प्रो. मौलश्री कानूडे से ले कर विद्यार्थियो तक सभी के अंदर    निरंतर प्रगति के पथ पर चलते जाने वाले युवा के सामूहिक दर्शन इस ” युवा दिवस”के  अवसर पर  हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य महोदया द्वारा की गई, उन्होंने विद्यार्थियो को  स्वामी विवेकानंद जी के  इस मुख्य विचार “उठो, जागो और तब तक ना रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” पर अपना व्याख्यान दिया। जबकि सूर्य नमस्कार का आयोजन महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डा. अखिलेश कुमार सोनी द्वारा  शासन के आदेशनार्थ मुख्यमंत्रीजी के व्याख्यान के पश्चात किया गया। सूर्य नमस्कार के पश्चात महाविद्यालयीन इकाई में ऊर्जा का संचार जो हुआ उसे तो शायद रोक पाना संभव ही नहीं था, एन एस एस प्रभारी डा शंकर भूरिया ने कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो व्याख्यान का ऑडियो लेक्चर विद्यार्थियों को सुनाया,  उन्होंने शिकागो व्याख्यान अक्षरशः विद्यार्थीयों को समझाया, व्याख्यान के लिए विशेष रूप से आमंत्रित महाविद्यालय में इतिहास विभाग के प्रो. राहुल भारद्वाज ने मुख्य वक्ता के रूप में  स्वामी विवेकानंद जी के बारे में अपने विचार युवाओं के समक्ष रखे, उन्होंने सफलता के चार स्तंभ बताए। कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब इकाई ने विद्यार्थियो के सहयोग से एड्स/ एचआईवी  और रक्तदान जैसे मुद्दों पर जागरूकता को ले का  ग्राम अगराल से  ले कर लगभग मेघनगर के भ्रमण के बराबर दुपहिया वाहन रेली का आयोजन किया। 

रैली का मुख्य आकर्षण महाविद्यालय के विद्यार्थी अपने सर पर रेड रिबन क्लब के लाल रंग का प्रतीक लाल साफा बांधे हुए एक लय में अपने अपने वाहनों पर एक साथ भांति भाती के नारों के साथ एचआईवी जागरूकता और रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए थे। लाल रंग के साफे को चुनने का एक और उद्देश्य लाल रक्त कणिकाओ से संबंध होते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित करना था।  प्रातः ८ बजे से महाविद्यालय में इकट्ठे हुए इन छात्र छात्राओं  के अंदर तो कभी ना थकने वाला युवा नजर आ रहा था जिसने छात्र और छात्राओं के बीच के लिंगभेद को भी पाट दिया था, भूख प्यास की चिंता किए बिना ये विद्यार्थी समाज के लिए अपनी जिम्मेदारी भली भांति निभा रहे थे।  रेड रिबन क्लब की छात्र इकाई के प्रतिनिधि श्री शैलेंद्र भूरिया और छात्राओं की प्रतिनिधि कु. चिंकी भूरिया ने अपने नेतृत्व में  रेड रिबन क्लब के सदस्य छात्रों के बीच अनुशासन को बनाए रखा। विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली के साथ ही थेलेसिमिया, एड्स जागरूकता,  सिकल सैल, रक्तदान आदि विषयों पर पोस्टर भी प्रस्तुत किए।

युवा दिवस के दिन अपने नाम के अनुसार विद्यालय के प्रत्येक सदस्य में युवा तेज का संचार इस दिन दिखाई दिया। रैली कार्यक्रम का आयोजन रेड रिबन क्लब महाविद्यालयीन इकाई से डा निधि सिंह गेहलोत और डा  सोनिया शर्मा द्वारा किया गया, और समापन महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी प्रो.सोनिया गोसर द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालयीन परिवार और  भारी संख्या बल के रूप में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.