नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
विगत 6 दिसम्बर को मेघनगर के सजेली में हिंदू संगठनो द्वारा बड़े पैमाने पर हो रही गों हत्या के पकड़े जाने एवं बीते दिनों मेघनगर थाना क्षेत्र के झायड़ा गांव में हुए विवाद और उसके बाद फरियादी पर थाने में हुए हमले के बाद अब पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी मेघनगर कुंवरलाल वरकड़े को लाइन हाजिर किया गया है, वरकड़े की जगह लगभग 7 माह से पुलिस लाइन में वनवास काट रहे निरीक्षक दिनेश शर्मा को मेघनगर भेजा गया है , बता दे कि बीती रात मेघनगर पुलिस थाने के बाहर हुए विवाद और मारपीट के बाद कथित तौर पर हिंदू पक्ष के कई लोगो पर एफ़आईआर दर्ज की गई थी , जिसके विरोध में विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग ने पूरे रतलाम विभाग के हर प्रखंड पर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था और कार्यवाही की मांग की थी, इसके बाद ही पहली कार्यवाही के तौर पर थाना प्रभारी की विदाई सामने आई है ।
