मेघनगर गोकशी कांड – धर्मांतरण रात्रि विवाद के बाद हटाए गए मेघनगर थाना प्रभारी

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk 

विगत 6 दिसम्बर को मेघनगर के सजेली में हिंदू संगठनो द्वारा बड़े पैमाने पर हो रही गों हत्या के पकड़े जाने एवं बीते दिनों मेघनगर थाना क्षेत्र के झायड़ा गांव में हुए विवाद और उसके बाद फरियादी पर थाने में हुए हमले के बाद अब पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी मेघनगर कुंवरलाल वरकड़े को लाइन हाजिर किया गया है, वरकड़े की जगह लगभग 7 माह  से पुलिस लाइन में  वनवास काट रहे निरीक्षक दिनेश शर्मा को मेघनगर भेजा गया है , बता दे कि बीती रात मेघनगर पुलिस थाने के बाहर हुए विवाद और मारपीट के बाद कथित तौर पर हिंदू पक्ष के कई लोगो पर एफ़आईआर दर्ज की गई थी , जिसके विरोध में विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग ने पूरे रतलाम विभाग के हर प्रखंड पर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था और कार्यवाही की मांग की थी, इसके बाद ही पहली कार्यवाही के तौर पर थाना प्रभारी की विदाई सामने आई है । 

पेटलावद में लगातार सुर्खियों में रहे थे दिनेश शर्मा

अक्टूबर 2024 में कालीदेवी से पेटलावद भेजे गए निरीक्षक दिनेश शर्मा अपने 7 माह के अल्प कार्यकाल में लगातार सुर्खियों में रहे थे, बताया जाता है कि लगातार उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना के बाद उन्हें पेटलावद से लाइन हाजिर कर दिया गया था , अब देखने वाली बात ये है कि मेघनगर के 2 मामले जो इस समय प्रशासन और पुलिस लिए चुनौती बने हुए हैं उन्हें अब अनुभव के आधार पर  शर्मा कितनी हद  तक सुलझा पाते है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.