मुझे पेटलावद में काम करने में बहुत आनंद आया, जनता से काफी सहयोग मिला, हमेशा याद आएगा पेटलावद: SDM IAS शिशिर गेमावत

0

सलमान शैख @ झाबुआ Live 
पेटलावद। मुझे पेटलावद से काफी कुछ सीखने को मिला है। अपने 26 महीने के कार्यकाल के दौरान पेटलावद की पूरी जनता का काफी सहयोग मिला। यह सहयोग हमेशा मुझे अपने जीवन में याद रहेगा। मुझे पेटलावद में काम करने में बहुत आनंद आया। मुझे यहां काफी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन आप सभी के सहयोगात्मक रवैये से मैं कहीं भी रूका नही। मैं यहां से कई यादे और सीख लेकर जा रहा हूं, जो मुझे हमेशा याद रहेगी और आगे किस तरह कार्य करना है उसमें मदद करेगी।
यह बाते एसडीएम आईएएस शिशिर गेमावत ने कही। अपनी कार्यशैली से अपनी पहचान अलग बनाने और जनता और शासन के बीच मुख्य कड़ी की भूमिका पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते हुए एसडीएम श्री गेमावत अब पेटलावद से विदा हो गए। उन्हें अब यहां कटनी जाना है जहां अब जिपं सीईओ के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे। उन्हें यहां से रिलीव करने के बाद भारतीय किसान संगठन द्वारा उनके ग्रह निवास पर स्वागत और विदाई समारोह रखा गया। जहां पटाखों की आतिशबाजी कर ढोल धमाकों के साथ उन्हें माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी।
उल्लेखनीय है कि पेटलावद क्षैत्र के किसानो के हित में एसडीएम श्री गेमावत ने कई ऐसे कार्य किए जिससे आज किसान खुश है। किसानो ने उनका आभार माना और उनका स्वागत किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष महेंद्र हामड, अभा हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष दीपक काग, किसान संघ तहसील अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, लखन बैरागी, मनोज सोलंकी आदि मौजूद रहे।
आगे पेटलावदवासियो की सेवा का मौका मिला तो वह इसे अपना सौभाग्य समझेंगे:
अपने सम्मान समारोह से भाव-विभोर हुए एसडीएम श्री गेमावत ने कहा आपने पेटलावद के हर छोटे-बड़े मुद्दो से मुझे अवगत कराया, जिससे हमे एहसास हुआ कि जनता की समस्याएं हल करने में कहां चूक कर रहे है। उन्हें क्षैत्र की जनता का भरपूर सहयोग मिलता रहा। जिस कारण वे बड़ी से बड़ी चुनौतियो से निपटने मे भी सक्षम रहे। सामाजिक बुराई और कुरीतियों को हल करने का सुनहरा अवसर उन्हें मिला। वह निकट भविष्य में भी उन्हें पेटलावदवासियो की सेवा का मौका मिला तो वह इसे अपना सौभाग्य समझेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष महेंद्र हामड़ ने कहा वर्तमान समय में प्रशासनिक दायित्वो को निभाना चुनौती से कम नही है। एसडीएम श्री गेमावत का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा। उन्होनें उनकी कार्यशैली को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बताया। उन्होनें कहा सरकारी नियमो में अधिकारी-कर्मचारियो का स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन अच्छे काम करने वाले अधिकारी हमेशा याद किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.