मुख्यमंत्री से क्षेत्रवासियों को उम्मीद, पुरानी घोषणाओं पर आखिर कब होगा अमल….?

0

जितेंद्र राठौड़, झकनावदा
मप्र के मुख्यमंत्री एक बार फिर पेटलावद विधानसभा के दौरे पर है और यहां के जनमानस को एक बार फिर भी मुख्यमंत्री से झकनावदा क्षेत्र को भी विकास कार्यों की सौगात की उम्मीद है की मुख्यमंत्री अपनी पुरानी घोषणाओं के अमल करने के साथ साथ नई योजनाओं की सौगात भी क्षेत्र को मिलेगी।
पुरानी घोषणाए, जिस पर नहीं हुआ अमल-
पूर्व मे चार वर्ष पूर्व विकास यात्रा एंव लोकसभा उपचुनाव के दौरान दर्जनभर से अधिक घोषणाएं की थी पंरतु आज तक योजनाएं अमल नही हो पाई। श्रंगेश्वर धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा और घाट निर्माण की घोषणा, झकनावदा के समीप जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रंगेश्वर धाम को पिछले पेटलावद दौरे एंव उपचुनाव मे झकनावदा आने पर श्रंगेश्वर धाम को पर्यटन स्थल का दर्जा देने एंव घाट निर्माण के लिए दो करोड सहित सत्संग भवन के लिए राशि देने की घोषणा की थी पंरतु आज तक यह घोषणा पूरी नही हो पाई।
तहसील का दर्जा-
मुख्यमंत्री ने झकनावदा में तहसील का दर्जा देने की वर्षों पुरानी ग्रामीणों की मांग पूरी करने की घोषणा की थी परंतु आज तक पूरी नही कर पाई ठप्पा तहसील जरूर यहां चल रही है वही भी आरआई को प्रभारी तहसीलदार का चार्ज देकर पंरतु वह भी राम भरोसे पटवारी कार्यलय मे चल रहा है। कभी कभार प्रभारी तहसीलदार आते है वे भी ज्यादा समय पेटलावद मे ही व्यतित करते है कई बार ग्रामीण कामों के लिए भटकते रहते है खाता खसरा नकल के लिए भी 30 किमी पेटलावद के चक्कर लगाना पड़ते हैं। तहसील कार्यालय को लिए भवन भी नही है।
लिफ्ट एरिगेशन से किसानो के खेतों मे पानी पहुंचाने का वादा
मुख्यमंत्री ने पिछले दौरे मे किया था और घोषणा की थी की एक वर्ष की अंदर लिफ्ट-रिगेशन से माही का पानी झकनावदा क्षेत्र की एक दर्जन पंचायतों के 35 से अधिक पंचायतो में पहुचाने का वादा किया था पंरतु चार वर्ष बीत जाने के बाद भी घौषणाए आज तक पुरी नही हो पाई और पुरा अंचल आज सिंचाई के लिए तरस रहा है!
बोरिया तालाब सिचाई परियोजना
पूर्व सांसद दिलिपसिह भूरिया कांग्रेसी सांसद थे। उस समय बोरिया सिंचाई परियोजना की आधारशिला रखी थी पंरतु उसके बाद कोई कार्य प्रांरभ नही हो पाया। मुख्यमंत्री ने चार वर्ष पहले पेटलावद दौरे के दौरान सिंचाई परियोजना की घोषणा की थी एवं दिलिपसिंह भूरिया के सांसद बनने के बाद परियोजना पूरी होने की उम्मीद क्षेत्रवासियों को थी और सांसद दिलीपसिंह ने अधिकारियों के साथ दौरा कर परियोजना का फिर से सर्वे भी करवाया था पंरतु दिलीपसिंह भूरिया के निधन के साथ ही यह योजना एक बार फिर ठंडे बस्ते मे चली गई।
नए विकास कार्यों की उम्मीद-
टू लेन की घोषणा-
झकनावदा क्षेत्र के ग्रामीणो की मांग है की रायपुरिया से सरदारपुर के सीमा तक टू-लेन मार्ग की क्षेत्र के ग्रामीण वर्षों से कर रहे, जिससे क्षेत्र के लिए सबसे बडी सौगात होगी। क्योंकि राजगढ़ से टिमायची तक टू-लेन निर्माण का काम प्रांरभ हो चुका है। यह टू-लेन मंजूर होने से धार, बडवानी, बांसवाडा, इंदौर को सीधे जोडेंगे।
थाने की मांग-
झकनावदा पुलिस चौकी मे करीब 35 से अधिक गांव लगते है और चौकी क्षेत्र मे काफी बडा और संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। तीन जगह से पड़ोसी जिले की सीमा लगती है और स्टाप भी काफी कम है इसलिए वर्षों से थाने की मांग की जा रही है।
कन्या हाईस्कूल की मांग- झकनावदा के ग्रामीणो पिछले कई वर्षों से कन्या हाई स्कूल की मांग करते आ रहे कई बार ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री से लेकर कलेक्टर तक को आवेदन दे चुके है पंरतु हाईस्कुल की मांग पूरी नहीं होने से बालिकाओं को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। झकनावदा स्कूल मे 150 से अधिक बालिका अध्ययन कर रही है।
मुख्यमंत्री केवल घोषणा करते है
क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछडा है मुख्यमंत्री केवल घोषणा करते है जमीन पर कुछ नहीं है विधायक ने भी क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। पांच वर्षों में जनता समझ चुकी है इन झूठे घोषणावीरों को अब जनता सबक सिखाएगी। -मालू डामोर जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष
क्षेत्र मे कई परियोजना अधूरी है विकास कार्यों की सौगात मिलना चाहिए।-मोहनसिंह राव समाजसेवी

Leave A Reply

Your email address will not be published.