मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर क्षेत्र में ब्लैकआउट

0

अशोक बलसोरा, एडिटर झाबुआ लाइव
प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान इन दिनों जनता से चौथी बार आशीर्वाद लेने के लिए अपनी जन आशीर्वाद लेकर जिले में आ रहे हैं। लेकिन यहां जनता को त्योहार के दिनों में विद्युत कटौती से परेशान होना पड़ रहा है। क्षेत्र में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक विद्युत सप्लाई यह कहकर बंद कर दी जा रही है कि मुख्यमंत्री अपना रथ लेकर आ रहे तो इसलिए रास्तों में पडऩे वाले खुले विद्युत तार व विद्युत पोल को बदला जा रहा है। साथ ही खुले तारों की जगह केबल डाली जा रही है।
त्योहार का मजा हुआ फीका
इन दिनों रक्षाबंधन का त्योहार व्यवसायियों एवं क्षेत्रवासियों के लिए फीका सा रहा है। वहीं व्यवसायियों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति रोक दिए जाने से उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ा । जनता के सेवक इस तरह क्षेत्र में आकर जनता को एवं छोटे व्यवसायियों को कैसे परेशान कर सकते हैं। क्या यह काम पूर्व के दिनों में नहीं किया जा सकता है? सीएम को ऑल इस वेल दिखाने के फेर में आम जनता एवं छोटे कारोबारियों को जमकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान क्या जनता की इस पीड़ा को समझ पाएंगे? यह एक विचारणीय प्रश्न है, कहीं आने वाले समय में अधिकारियों की लापरवाही के चलते जनता के आक्रोश का सामना 2018 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री व भाजपा को नहीं उठाना पड़ सकता है…?

Leave A Reply

Your email address will not be published.