मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी में खिलाडिय़ों ने दिखाए जोहर

0

राज सरतलिया, पारा
नगर के शासकिय बालक उच्चतर माध्यमिक विधालय पारा में खेल व युवा कल्याण विभाग झाबुआ द्वारा खंड स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर के समाजसेवी जनपद सदस्य कुंवर गजेन्द्रसिंह राठौर के मुख्य आतिथ्य, धर्मरक्ष के प्रमुख वालसिंह मसानिया की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि भाजपा अजा मोर्च की जिला महामंत्री शैलेन्द्र राठौर व पत्रकार अनिल श्रीवास्तव थे। मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुवंर गजेन्द्रसिंह राठौर ने उपस्थित बालक बालिकाओंव खिलाडिय़ों को अपने उद्बोधन में कहा कि यह प्रतियोगिता प्रदेश सरकार की बहुत बडी पहल है जिसमे लुप्त होते देशी खेल खो-खो, कबड्डी, व्हालीबाल, ऐथेलेटिक्स हॉकी, तीरंदाजी व फुटबाल जैसे खेलों को पुन: छोटे छोटे स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों के माध्यम से स्थापित किया जा रहा हे। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओ को अपना हुनर दिखाने का मौका मिले ओर वह भी अपने प्रदेश व देश के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर देश का नाम रोशन करे। कार्यक्रम मे उपस्थित जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने अपने उदबोधन मे उपस्थित बालक बालिकाओं को बताया कि इस प्रतियोगीता का मुख्य उद्देश्य 16 वर्ष तक के बच्चों में छिपी प्रतिभाओ को बड़े अवसर प्रदान करना। ग्रामीण स्तर के टेलेंट की खोज करके उनको राज्य स्तर पर प्रशिक्षित करना। चतुर्वेदी ने यह भी बताया कि अभी तक हम केवल हॉकी में मेडल लेकर आते थे। अब इस वर्ष 2018 में एशियन गेम्स दो ओर मेडल प्रदेश के खिलाडी लेकर आ रहे। यह हमारे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। खंड स्तर पर विजेता टीम व खिलाडी आगामी दिनों में जिला स्तर पर खेलेंगे। खंड स्तर पर हो रही। इस प्रतियोगिता मे कालीदेवी, रोटला, उमरकोट खेडा समेत कन्या पारा व बालक पारा की टीम भाग ले रही है। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर अतिथियों के सन्मुख रोटला व रामा टीम के बीच कबड्डी का शो मेच खेला गया। प्रतियोगिता के सभी मैचों के रेफरी नरेश पुरोहित, राकेश परमार व राजेन्द्र पांचाल रहेंगे।। इससे पूर्व अतिथियो ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बालक पारा के प्रभारी प्राचार्य अबरार खान, जिला खेल प्रशिक्षक अवलोक शर्मा, खेल समनवयंक सूर्यप्रताप सिह, दशमसिंह चौहान, सागरी निंगवाल व स्कूली स्टाफ मौजूद था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.