मिशन स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत झाबुआ में हुआ अवेयरनेस शिविर संपन्न

0

अशोक बलसोरा संपादक CB Live झाबुआ

स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत झाबुआ में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम भारता माता के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर मंच पर उपस्थित मिशन स्वस्थ भारत अभियान के हेड निरंजन प्रधान आर्मी आफ़िसर जूम शेषन के प्रमुख योगेश भारद्वाज अशोक जोशी दीपक जोशी कमल मौर्य सभी अतिथि का पुष्पमाला से सुवागत किया गया । संपूर्ण भारत में इंदौर के श्री निरंजन प्रधान आर्मी ऑफिसर ने मिशन स्वस्थ भारत अभियान चलाया है इसी कड़ी में आज झाबुआ में पहली बार शिविर आयोजित कर उपस्थित जनों को बीमारियां से कैसे निजात दिलाए जावे एव कैसे मिशन स्वस्थ भारत अभियान को सफल बनाया जाय । इसी कड़ी में झाबुआ में एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी महिला पुरुषों को इंदौर से आए प्रधान सर की टीम से योगेंद्र भारद्वाज दीपक जोशी अशोक जोशी कमल मौर्य आदि ने स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी वही श्री भारद्वाज सर ने आज के केमिकल युक्त खानपान को लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आज हमारा यूरिया युक्त खानपान हो गया है वही अधिकांश खानपान में केमिकल आने लग गया है जिसके चलते हमारा शरीर एसिटिक एवं ऑक्सीजन की कमी के चलते हमारे शरीर में नित्य प्रतिदिन बीमारियां घर करती चली जा रही है इसको लेकर खानपान में सुधार एवं शरीर में पानी की मात्रा को बढ़ाने की बात कही गई वहीं मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दिए एवं उससे बचने के उपाय बताएं वही इस मिशन को भारत मे लेकर चल रहे श्री प्रधान सर ने भी स्वास्थ्य को लेकर बारीकियों से अवगत करवाया और एक हेल्थी इंडिया स्वस्थ भारत बनाने के संकल्प को दोहराया जिस में उपस्थित सभी से आह्वान किया कि इस अभियान को घर-घर तक पहुंचाना है और आने वाली नई पीढ़ी को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाना है इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है इस अवसर पर मुकेश पाटीदार पप्पू भाई डोडिया प्रवीण जैन एजुकेशन डिपार्टमेंट से रिटायरमेंट एम एल फुल पगारे एडवोकेट प्रमोद तिवारी राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास आयोग की जिला अध्यक्ष रेखा भूरिया भारतीय मजदूर संघ प्रदेश सदस्य श्रीमती गंगा गोयल जिले का गौरव कवि निसार पठान पत्रकार साथी प्रवीण सोनी मनीषा शर्मा श्रीमती सिंगाड मेम्म शीला आखड़िया, रेखा , जोत्सना मेम्म , बसंती मेम्म जावेद शाह सहित कई महिला एवं पुरुष इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक बलसोरा ने किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.