माही प्लांट की मोटर 10 दिनों से बंद, ग्राम में पेयजल सप्लाई ठप, पानी को तरसे ग्रामीण

0

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार / पन्नालाल पाटीदार 

रायपुरिया में पिछले 45 दिनों से पेयजलापूर्ति व्यवस्था बिगड़ी हुई हैदरअसल ग्राम पंचायत के सार्वजनिक कुवे में माही फ्लोराइड परियोजना की पाइपलाइन से पानी आता है इस पानी को एकत्रित करने के बाद ग्राम पंचायत ग्राम में सप्लाय करती है। पिछले 45 दिनों से प्लांट पर लगी मोटर खराब होने से प्लॉट ठप है।लिहाजा वहां से पानी रायपुरिया को नही मिल रहा है आमतौर पर जब इस तरह की व्यवस्था गड़बड़ा जाती है तो ग्राम पंचायत अपने पुराने जल स्त्रोत बनी पम्पावती जलाशय के समीप कुवे से पानी रायपुरिया लाती है लेकिन ग्राम पंचायत की यह वैकल्पिक व्यवस्था कमजोर साबित हो रही है ग्राम में पिछले 45 दिनों से पेयजल व्यवस्था बिगड़ गई है लिहाजा ग्रामवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।

 वैकल्पिक व्यवस्था को मजबूत करने पर काम नही 

ग्रामीणों का कहना है ग्राम में काफी सरपंच सुखराम मेड़ा ने काफी विकास किया है । लेकिन जब भी माही परियोजना ठप होती है ओर जब तक सुचारू हो होती है इस दरमियान ग्राम की पेयजल व्यवस्था बिगड़ती है ओर ऐसे समय के लिए ग्राम पंचायत ने कोई ठोस वैकल्पिक व्यवस्था पर अब तक कोई प्रयास नही किए है । ग्राम पंचायत ने एक दो ट्यूबवेल जरूर लगाए लेकिन वो खाली गए। अब माही प्लांट बंद होने से ग्रामवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । ग्रामीणों ने माही परियोजना के अलांवा ग्राम पंचायत को पेयजल के लिए अपने ही नए स्त्रोत तैयार करने की योजना पर भी कार्य करना चाहिए।

इनका कहना है —

ग्राम पंचायत ने वैकल्पिक व्यवस्था को दुरस्त करने के बनी पम्पावती जलाशय पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर एक स्टिमेट बनाया है लेकिन आचार संहिता के कारण कार्य स्वीकृत नही हो पाया था ग्राम पंचायत इस पर पूरा जोर दे रही हैं । – सुखराम मेड़ा सरपंच ग्राम पंचायत रायपुरिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.