माही नदी तट पर श्मशान घाट शेड बनाने के लिए सौंपा सांसद भूरिया को आवेदन

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
समीपस्थ श्री श्री 1008 महंत काशीगिरी महाराज द्वारा बसाए माही नदी व मधुकन्या के समागम स्थल पर स्थित अति प्राचीन तीर्थ श्रृंगेश्वर धाम पर आसपास व दूर-दराज के तीर्थ यात्री महाकांल व पंचमुखी हनुमान मंदिर पर दर्शन वंदन करते आते है व इसके साथ ही प्राचीन तीर्थ होने से कई दूर दराज से लोग मुर्दो को लेकर तीर्थ स्थल माही नदी के तट पर कई पुण्य आत्माओं अन्तिम संस्कार भी करने लाते है। लेकिन वहां किसी प्रकार का श्मशान घाट नहीं होने से और न ही शांति बैठक हाल है। इस पर नगर के संासद प्रतिनिधि राजेश कांसवा द्वारा संासद कार्यालय पहुुंचकर रतलाम झाबुआ सांसद कांतिलाल भूरिया को पत्र लिखकर इस बात से अवगत करवाया व माही नदी पर श्मशान घाट पर शेड लगवाने एवं शांति बैठक हॉल बनाने को लेकर आवेदन पत्र सौंपा। सांसद भूरिया ने कलेक्टर को पत्र लिखकर स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.