मास पारायण पर कल से भक्ति के रस में डूबेगा पारा

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतालिया की रिपोर्ट-
पारा के एक मात्र शिव मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संगीतमय मास पारायण कथा में भक्ति रस की गंगा बहेगी। 20 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास में प्रतिदिन सायं 7.30 बजे से स्थानीय शिव मंदिर बस स्टैंड पर पारायाण का आयोजन किया जाएगा। लगातार सातवें वर्ष हो रहे इस आयोजन में भगवान शिव का प्रतिदिन आकर्षक श्रंृगार और अभिषेक भी किया जाएगा। पंडित संजय शर्मा ने बताया कि स्थानीय शंकर मंदिर पर श्रावण मास के पावन प्रसंग पर संगीतमय मास पारायण का भव्य आयोजन रामायण मंडल एवं नागरिको के सहयोग से किया जाता है। इस आयोजन में नगर के नागरिक उत्साह पूर्वक जुटकर भगवान शंकर की आराधना भी करते हैं। मास पारायण कार्यक्रम में रोजाना रामायण मंडल के कलाकारों द्वारा रामायण जी का पाठ एवं भजन कीर्त किए जाएंगे। इसी कड़ी में 12 अगस्त को 24वें विश्राम पर सुंदर कांड का प्रसंग आता है, इस प्रसंग पर श्री श्रद्धालु मित्र मंडल महेश्वर द्वारा भजनों के साथ सुंदर कांड की प्रस्तुति दी जाएगी। पंडित संजय शर्मा ने बताया कि इस वर्ष के पारायण में विश्व मंगल की कामना के साथ संपूर्ण संप्रदाय एवं लोगों के बीच सद्भावना का संचार हो इसके लिए विशेष सुंूट सियाराम मय सब जग जानी, करह प्रणाम जौरि जुग पाणी इस चौैपाय का रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.