मामला खवासा शाबाउमावि की बन रही बाउंड्रीवाल का – अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग के साथ युवा बैठे धरने पर

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

शासकीय बालक उमावि खवासा के खेल मैदान पर चल रहे बाउंड्रीवाल के निर्माण कार्य से असंतुष्ट होकर करीब 30-40 युवक प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग के साथ धरने पर बैठ गए है। धरना देने वालों में भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा, जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन, आदिवासी छात्र परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े युवक बताए जा रहे है। प्राप्त जानकारी अनुसार खेल मैदान की 1257/2 पर बाउंड्रीवाल का निर्माण आ.जा. विकास विभाग द्वारा टेंडर देकर ठेकेदार के माध्यम से करवाया जा रहा है। निर्माण स्थल पर बैठे युवाओं का कहना है कि खेल मैदान की वास्तविक जमीन पर निर्माण ना करते हुए मैदान की सीमा के बहुत अंदर बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है। जिसके लिए वे धरने पर बैठे है। युवाओ ने बताया कि हम तहसीलदार को भी आवेदन देकर मामले से अवगत करवा चुके है किंतु उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। जनहित का कार्य होने के बावजूद भी ग्राम पंचायत ने केवल आश्वासन दिया है। ऐसे में मजबूरन हमे धरने पर बैठ विरोध करना पड़ रहा है। जयस के जिला सचिव मनोहर बारिया ने बताया कि हमारी मांग है कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी आकर हमारी बात सुने और राजस्व विभाग से तत्काल सीमांकन करवा कर उसके अनुरूप बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जाए। बारिया ने बताया कि हम सभी नियमों पालन करते हुए विरोध कर रहे है। जब तक अधिकारी नहीं आते है वहां तक धरना जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.