मां अम्बे के विशाल चल समारोह में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
मां अंबे निकला विशाल चल समारोह प्रतिवर्ष अनुसार इस बार इस वर्ष भी स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर नवयुग मंडल द्वारा माता के अगवानी के लिए विशाल चल समारोह का आयोजन किया गया चल समारोह निर्धारित समयानुसार 12 बजे राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर संपूर्ण पिटोल नगर में भ्रमण किया। चल समारोह को देखने के लिए पीटोल एवं आसपास कई गांव के ग्रामीण लोग शामिल होते हैं यहां तक कि इस विशाल चल समारोह में गुजरात के ऊच्वानिया, लीम डाबरा, खगेला, बटवारा, कतवारा आदि गांव से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस विशाल चल समारोह आकर्षण हर वर्ष बढ़ता जा रहा है अबकी बार विशाल चल समारोह में प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत अहमदाबाद का मंकी ग्रुप था। वहीं इंदौर का नागर डीजे साउंड पिटोल का प्रसिद्ध बाबुल बैंड और अलीराजपुर का टिपरी नृत्य एवं दाहोद गुजरात की ताशा नासिक ढोल पार्टी एवं और झाबुआ जिले के कुंदनपुर के प्रसिद्ध आदिवासी लोक गायक शशांक तिवारी सुरेश पटेल और उनकी टीम का झामरू ने माता रानी के भजनों से खासा प्रभावित किया। माता रानी की भव्य चल समारोह का पिटोल में सभी धर्म वर्ग के लोग व्यापारी अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद कर चल समारोह में शामिल होते हैं। विशाल चल समारोह का पिटोल के जगह-जगह स्वागत किया जाता है और नगर भ्रमण के बाद शाम 5 बजे माता की घट स्थापना राधा कृष्ण मंदिर की जाती है पिटोल नगर में लबाना समाज द्वारा 9 दिन दाहोद गुजरात की आर्केस्ट्रा पार्टी का आयोजन रखा गया है जोकि पिटोल नगर में पहली बार आर्केस्ट्रा पर माता रानी के दरबार में आकर्षक गरबो पर महारास होंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.