महिला सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण है स्वर्णलक्ष्मी बैंक- भावसार

0

झाबुआ। स्वर्णकार समाज की महिलाओं ने नारी सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। महिलाओं द्वोरा अपनी ही महिला बैंक का संचालन करके प्रदेश के अन्य समाज के लिए एक अनुकरणीय पहल शुरू की है जिसके लिये वे बधाई की पात्र है। समाज सेवा के साथ ही मातृशक्ति ने अपनी चैतन्य शक्ति के माध्यम से क्रियाशील होकर समाज को आगे बढाने तथा उसकी प्रगति के लिये महिलाओं ने संकल्प शक्ति को साकार होते देखकर यह तय है कि जिस समाज में नारी शक्ति प्रगति पथ पर सरपट दौड़ती है वह समाज प्रगति करता है मेढ अजमीढ महिला स्वर्ण लक्ष्मी महिला समिति बैंक के संचालन के लिये समुचे समाज की महिलाओं को साधुवाद देते हुए गौरवान्वित हूं। उक्त उदगार जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने शनिवार की रात को पैलेस गार्डन में मेढ क्षत्रिय स्वर्ण समाज की अंशधारी सदस्याओं के वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किए। जिला भाजपाध्यक्ष भावसार, सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, समाज के प्रांतीय संरक्षक पुष्पकरण सोनी, बाबुलाल सोनी, दिलीप कुशवाह के अलावा बैंक की अध्यक्ष विमला सोनी एवं संचालिका कुंता सोनी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.