बुरहान बंगड़वाला, झाबुआ
भारतीय स्त्री शक्ति झाबुआ व खाद्य सुरक्षा प्रशासन के सयुंक्त तत्वावधान में मोटे अनाज पर आधारित पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 23 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता की विजेता बहनो को प्रशासन द्वारा आयोजित eat raight food मेले में स्टॉल मिलेगी व व्यंजन हेतु कच्ची सामग्री खाद्य विभाग देगा ।मेले में बिक्री की राशि विजेता प्रतिभागी को ही मिलेगी।
