महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष श्रृंगार की तैयारियां जोरों पर

0

जीवनलाल राठौड़@सारंगी
अति प्राचीन मनसा महादेव मंदिर पर इस वर्ष भी उल्लास और उत्साह के साथ शिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा इस अवसर पर शिव अभिषेक पूजन भजन कीर्तन महा आरती के बाद फरियाली खिचड़ी तथा भांग प्रसादी ठंडाई महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा
इस प्राचीन मंदिर मैं शिवलिंग के दर्शन करने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है
शिवरात्रि के दिन सैकड़ों श्रद्धालु अल सुबह से लेकर देर रात तक दर्शन के लिए व अन्य सभी अनुष्ठान में भाग लेंगे महाकाल ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि यहां पर शिवजी का विशेष श्रृंगार महा आरती की तैयारियां की जा रही है इसी तरह नगर के खेड़ापति हनुमान जी शिव मंदिर गंगाजल कुआं शिव मंदिर सदर बाजार राजवाड़ा शिवमंदिर पर भी शिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जावेगा
मनसा महादेव मंदिर मैं विराजित शिवलिंग अति प्राचीन है कहते हैं कि पूर्वजों के द्वारा दी हुई प्राचीन धरोहर है इस मंदिर के पास बहती हुई नदी व पुराना पानी का कुंड तथा एक संत की प्राचीन छतरी बनी हुई है मंदिर में गणपति जी कार्तिक स्वामी माता पार्वती जी नंदी सहित विराजमान हे साथ ही हिंगलाज माई व शनि देव नवग्रह देवता का मंदिर भी है यह मंदिर अति प्राचीन होकर दार्शनिक है

Leave A Reply

Your email address will not be published.